KKR vs DC IPL 2024 : कोलकाता ने करी Powerplay में ताबड़तोड़ बैटिंग

केकेआर ने 6 ओवर में 88/1 का स्कोर बनाया, जिसमें सुनील नरेन ने पावरप्ले में 52 रन बनाने में अहम भूमिका निभाई. नरेन और साल्ट ने सिर्फ 23 गेंदों पर 50 रन की साझेदारी की.

author-image
By Shubham Singh
Sunil Narine
New Update

Kolkata Knight Riders ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। KKR ने इस सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाए. केकेआर ने 6 ओवर में 88/1 का स्कोर बनाया, जिसमें सुनील नरेन ने पावरप्ले में 52 रन बनाने में अहम भूमिका निभाई. नरेन और साल्ट ने सिर्फ 23 गेंदों पर 50 रन की साझेदारी की. इससे पहले, SRH ने इस सीज़न में MI के खिलाफ पावरप्ले में 81/1 का स्कोर बनाया था। Sunil Narine made ने इस मैच में 39 गेंदों में कुल 85 रन बनाकर अपना सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर बनाया। Narine और Raghuvanshi ने महज 59 गेंदों में 100 रन की साझेदारी की. 

इस सीजन में केकेआर ने +1.047 के नेट रन रेट के साथ अब तक अपने 2 में से 2 मैच जीते हैं।

KKR के पास आईपीएल के इतिहास में पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है, जिसने 2017 में RCB के खिलाफ कुल 105/0 का स्कोर बनाया था। उस मैच में भी, Narine ने तेज-तर्रार अर्धशतक (17 गेंदों में 54 रन) बनाया था। दूसरी ओर, Chris Lynn ने सिर्फ 22 गेंदों में 50 रन बनाए जिससे नाइट राइडर्स को यह मुकाम हासिल करने में मदद मिली।  

 

Read More Here

2 मैच के अंदर तोड़ा खुद का रिकॉर्ड, Mayank Yadav ने लगाई IPL में आग

IPL 2024 POINTS TABLE: LSG की जीत, RCB और MI टेबल में सबसे नीचे

RCB VS LSG: मयंक की रफ्तार के सामने RCB का सरेंडर, LSG की बड़ी जीत

 

 

#andre russell #Sunil Narine #Philip Salt #Phil Salt #KKR vs DC #Angkrish Raghuvanshi
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe