KKR VS PBKS PREVIEW: PBKS के लिए करो या मरो

KKR VS PBKS:IPL 2024 का मैच 42 शुक्रवार को पंजाब और कोलकाता की टीम के बीच खेला जाएगा यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा पंजाब के लिए यह मैच करो या मरो वाला मुकाबला है अगर पंजाब मुकाबला हारती है तो प्लेऑफ से पंजाब की टीम बाहर हो जाएगी

author-image
By Nitin Bhardwaj
MM
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

KKR VS PBKS PREVIEW : IPL 2024 का मैच 42 शुक्रवार को पंजाब और कोलकाता की टीम के बीच खेला जाएगा यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा पंजाब के लिए यह मैच करो या मरो वाला मुकाबला है |

KKR VS PBKS PREVIEW : IPL 2024 का मैच 42 शुक्रवार को पंजाब और कोलकाता की टीम के बीच खेला जाएगा यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा पंजाब के लिए यह मैच करो या मरो वाला मुकाबला है अगर पंजाब मुकाबला हारती है तो प्लेऑफ से पंजाब की टीम बाहर हो जाएगी वहीं कोलकाता की इस जीत से उनका प्लेऑफ कंफर्म हो सकता है, पंजाब ने मौजूदा सीजन में खेले गए अब तक 8 मुकाबलों में से सिर्फ 2 मुकाबले जीते है और प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है वहीं दूसरी तरफ कोलकाता ने अपने 7 मैच में से 5 में जीत हासिल कर 10 प्वाइंट के साथ दूसरे पायदान पर जगह बनाई हुई है |

 

KKR कर सकती है टीम में बदलाव

टीम के उप कप्तान नितीश राणा को अभी तक एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है जिसकी वजह उनकी चोट रही है अगर नीतीश राणा कल के मुकाबले के लिए फिट होते हैं तो KKR उनको अंतिम 11 में शामिल कर सकती है वही दूसरी तरफ कोलकाता और IPL के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी  मिचेल स्टार्क की खराब फॉर्म भी कोलकाता के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है अगर स्टार्क ऐसे ही खराब परफॉर्म करते रहे तो हो सकता है उनको अंतिम 11 से बाहर का रास्ता दिखाया जाए और सुयश शर्मा को बाहर कर वैभव अरोड़ा को टीम में जगह दी जाए।

KKR की संभावित PLAYING 11 

फिल सॉल्ट, सुनील नरेन,अंगकृष रघुवंशी,वेंकटेश अय्यर,श्रेयस अय्यर ( कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसल,रमनदीप सिंह,मिचेल स्टार्क,हर्षित राणा ,वरुण चक्रवर्ती 
इंपैक्ट प्लेयर - सुयश शर्मा 

PBKS की संभावित प्लेइंग 11 
 अथर्व ताइडे, रिले रूसो, प्रभसिमरन सिंह,सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन,शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा हरप्रीत ब्रार, कागिसो रबाडा, हर्षल पटेल
 इंपैक्ट प्लेयर –अर्शदीप सिंह

 

READ MORE HERE: 

IPL POINTS TABLE: DC की जीत, CSK का फायदा! बदला पॉइंट्स टेबल का हाल

ROHIT SHARMA को TRENT BOULT ने IPL 2024 में मज़ाक़ बना के रख दिया।

SHIVAM DUBE ने MS DHONI को छोड़ा पीछे- तोड़ा यह बड़ा RECORD!

T20 WORLD CUP हारेगा इंडिया ! जानिए 5 कारण

 

 

 

 

#KKR vs PBKS #IPL 2024 #KKR VS PBKS PREVIEW
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe