आईपीएल 2024 का फाइनल रविवार को चेन्नई में खेला जाएगा, जहां इस टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन टीमें केकेआर और एसआरएच आपस में भिड़ने वाली हैं। पर इस मैच में कांटे की टक्कर रहने वाली है क्योंकि एक तरफ है पैट कमिंस तो दूसरी तरफ है गंभीर का चतुर दिमाग, पर कौन किस पर पड़ेगा भारी? आइये इस आर्टिकल में जानते हैं |
केकेआर पड़ता है SRH पर भारी
आईपीएल के इतिहास में केकेआर हमेशा सीनियर पर भारी पड़ा है, दोनों टीमों के बीच अब तक 27 मैच खेले गए हैं जिसमें से 18 मैच केकेआर ने जीते हैं वही सीनियर कुल मिला कर सिर्फ 9 मैच ही जीत पाई है | अगर पिछले 6 मैचों की भी बात करें तो SRH सिर्फ 2 ही मैच जीती है और केकेआर उसमे से 4 ही मैच जीती है |
आईपीएल 2024 में केकेआर पड़ा है एसआरएच पर भारी
आईपीएल 2024 में अब तक दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए हैं, और दोनों ही मैचों में केकेआर ने बाजी मारी है | पहला मैच तो केकेआर ने 4 रन से जीता था, इस मैच में हमें एक जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली थी, लेकिन क्वालीफायर 1 में तो केकेआर ने SRH को एक तरफा मैच हराया था |
दोनों टीमों की अगर बात करें तो दोनों की अलग-अलग ताकत है, एसआरएच की ताकत है उनकी बल्लेबाजी वही केकेआर की ताकत है उनकी गेंदबाजी | लेकिन अगर कमजोरी की बात करे तो एसआरएच का स्पिन अटैक तो उनकी सबसे बड़ी कमी है पर केकेआर में कहीं से भी कोई कमी नहीं दिख रही | पर सच बोले तो यहां बस 19-20 का मामला है |
GAMBHIR VS CUMMINS
लेकिन असली जंग होने वाली है कमिंस और गंभीर के बीच क्योंकि दोनों को ही हारना बिल्कुल पसंद नहीं | पर एक बात आँकड़े देख के साफ, साफ समझ आ रही है कि, केकेआर हैदराबाद से बहुत आगे दिख रही है | पर यहां होने वाला है आईपीएल 2024 के फाइनल का दबाव |
अब बड़ा सवाल यहीं है कि क्या आईपीएल 2024 KKR जीतेगा या फिर SRH ?
READ MORE HERE:
SRH को FINAL में पहुचाने वाले शाहबाज अहमद ने दिया बड़ा बयान।
ABHISHEK SHARMA ने FINAL मे पहुंचने के बाद दिया बड़ा बयान
SRH vs RR: सिर्फ एक मैच और" फाइनल में एंट्री करते ही Cummins की हुंकार
Qualifier 2 में Hyderabad के खिलाफ Rajasthan Royals की हार के 5 कारण