IPL 2024 में SRH के खिलाफ मिली बुरी हार के बाद LSG की टीम में दरार पड़ चुकी है मुकाबले के बाद टीम के मालिक SANJEEV GOENKA और KL RAHUL के बीच तनातनी देखी गई थी ।
IPL 2024 का आखिरी लीग अब समाप्ति की ओर है प्लेऑफस की क्वालिफिकेशन लगभग लगभग कंफर्म हो चुकी है कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है तो वहीं राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग सनराइजर्स हैदराबाद लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी को अभी क्वालीफाई करना बाकी है ।
IPL 2024 के आखिर तक आते-आते लखनऊ सुपरजाइंट्स के खेमे में खलबली मच चुकी है जिस तरीके से अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 10 विकेट से मिली बुरी हार के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका और टीम के कप्तान खेल राहुल के बीच तनातनी देखी गई थी मुकाबले के बाद संजीव गोयनका कप्तान राहुल पर भड़ते हुए नजर आए थे, कैमरे के सामने और पूरे हिंदुस्तान के सामने LSG के कप्तान राहुल को संजीव गोयनका ने एक तरीके से जलील कर दिया जिसके बाद लखनऊ की टीम में अब कुछ भी पहले जैसा नहीं रहा है ।
अटकलें लगाई जा रही है कि LSG के कप्तान केएल राहुल ने लखनऊ के आगामी मुकाबले के लिए टीम के साथ ट्रैवल नहीं किया है सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तान केएल राहुल लखनऊ की टीम के साथ ट्रैवल करते हुए नजर नहीं आए ऐसा माना जा रहा हैकी 14 तारीख को होने वाले मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स की कप्तानी शायद राहुल ना करें और टीम की कप्तानी निकोलस पूरन करते हुए नजर आए अभी तक राहुल की तरफ से कोई भी ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया है कि वह कप्तानी छोड़ रहे हैं हालांकि टीम के साथ केएल राहुल ने ट्रैवल नहीं किया।
LSG की पूरी टीम दिल्ली पहुंच चुकी है और केएल राहुल अकेले ट्रेवल कर कर टीम के साथ जुड़े हैं देखने वाली बात यह है क्या कप्तान राहुल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम के कमान संभालेंगे या नहीं
LSG PLAYOFFS के लिए कर सकता है क्वालीफाई
प्वाइंट्स टेबल में अभी लखनऊ सुपरजाइंट्स भले ही टॉप 4 में ना हो लेकिन लखनऊ अभी भी टॉप 4 में क्वालीफाई कर सकता है टॉप 4 में क्वालीफाई करने के लिए लखनऊ सुपरजाइंट्स को सबसे पहले तो अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे जो कि दिल्ली कैपिटल और मुंबई इंडियंस के साथ है अगर लखनऊ दोनों मुकाबले जीतने में कामयाब हो जाता है तो अंक तालिका में लखनऊ सुपरजॉइंट 16 अंकों के साथ फिनिश करेगा और 16 अंकों के साथ लखनऊ डायरेक्टली प्लेऑफ में पहुंच सकता है हालांकि इसमें एक मार्जिन यह भी है कि लखनऊ सुपरजाइंट्स के फैंस को यह दुआ करनी होगी कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दे ताकि चेन्नई 16 अंकों पर ना पहुंच पाए अगर CSK 16 अंकों पर पहुंच जाती है और लखनऊ भी 16 अंकों पर पहुंच जाती है तो नेट जनरेट काफी बेहतर होने के वजह से चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफस में पहुंच जाएगी और समान अंक होने के बावजूद भी लखनऊ सुपरजाइंट्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी तो आरसीबी अगर लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को हरा देती है तो LSG टॉप 4 में चौथे नंबर पर आ जाएगी और चौथे पायदान पर प्लेऑफस के लिए क्वालीफाई कर जाएगी ।
Read more here :
VIRAT KOHLI की जीत पर पत्नी ANUSHKA SHARMA का रिएक्शन हुआ वायरल!
Mohammad Rizwan ने Virat Kohli की जमकर तारीफ़!
IPL 2024 : VIRAT है ORANGE CAP की रेस में आगे; BUMRAH है नंबर 1
DHONI का बनेगा चेन्नई में मंदिर? पूर्व साथी ने कहीं बड़ी बात- CSK IPL