KL SPEECHLESS AFTER MATCH VS SRH
IPL 2024 MATCH 57 SRH VS LSG : 8 MAY को हैदराबाद में LSG और SRH के बीच खेले गए मुकाबले में
लखनऊ सुपरजाइंट्स को करारी हार मिली इस मुकाबले में लखनऊ में पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 165 रन बनाए जिसको बड़ी ही आसानी से 10 विकेट हाथ में रखकर हैदराबाद में चेंज कर लिया, मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में LSG कप्तान राहुल की बोलती हुई बंद ।
IPL 2024 का अंतिम चरण एक तरीके से शुरू हो चुका है जिसमें सभी टीम प्लेऑफस की लड़ाई के लिए जुट चुकी है और हर टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए की जान लग रही है लेकिन लखनऊ सुपरजाइंट्स ने हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक ऐसा कारनामा किया जिससे यह साबित हो गया कि लखनऊ प्लेऑफ के लाइक टीम बिल्कुल भी नहीं है इस मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने पहले टॉस जीते हुए बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ मात्र 165 रन बना पाई और इस मुकाबले में राहुल ने सबसे घटिया प्रदर्शन किया और 33 गेंद खेलकर सिर्फ 29 रन बनाए और कहीं ना कहीं राहुल की खराब बल्लेबाजी ही लखनऊ सुपरजाइंट्स की हार का सबसे बड़ा कारण बनी |
PRESS CONFERENCE में क्या बोले CUMMINS
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने अनरियल पारी खेली 10 ओवर से कम में 165 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर लेना अपने आप में ही बहुत बड़ी बात होती है और अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने इस सीजन इसी तरीके की बल्लेबाजी की है 10 ओवर से पहले हम जीत एक्सपेक्ट नहीं कर रहे थे लेकिन यह जीत बहुत बड़ी जीत है,ट्रेविस हेड हमारे लिए पिछले दो सालों से इस तरीके की बल्लेबाजी कर रहे हैं तो वहीं अभिषेक शर्मा भी बहुत शानदार प्लेयर बनते जा रहे हैं जिस तरीके से वो स्पिन और तेज गैंदबाजी के खिलाफ आक्रमण करते हैं वह किसी भी गेंदबाजी यूनिट को डराने वाला है यह जीत हमारे लिए बहुत बड़ी जीत है और अभिषेक शर्मा और ट्रेवल्स हेड बहुत शानदार खेले ।
Read more here :
SRH VS LSG मैच में बारिश का साया, CSK का मैनेजमेंट घबराया
SRH VS LSG FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM
संजू के बचाव में उतरे नवजोत सिंह सिद्धू बताया उन्हें NOT OUT?
IPL में खराब अंपायरिंग, Sanju के साथ नाइंसाफी, RR को हराने की साजिश