MUMBAI ने DELHI का सरेआम उड़ाया मजाक (MI VS DC )

IPL 2024 में दिल्ली और हैदराबाद पहली बार आपस में मुकाबला खेल रहे थे जहां पर दिल्ली ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया और हैदराबाद के बल्लेबाजों में दिल्ली की आसान गेंदबाजी पर 266 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया

author-image
By Nitin Bhardwaj
DC
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

DC VS SRH मैच में MI ने क्यों उड़ाया DC का मजाक 

IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल और सनराइजर्स हैदराबाद पहली बार आपस में मुकाबला खेल रहे थे जहां पर दिल्ली ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया और हैदराबाद के बल्लेबाजों में दिल्ली की आसान  गेंदबाजी पर 266 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया और यह पहाड़ जैसा स्कोर ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम के मजाक का कारण बना 

दरअसल मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम की चुटकी इसलिए ली क्योंकि जब मुंबई और हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ था और हैदराबाद में ऐसी ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की गेंदबाजी पर 277 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था तब दिल्ली कैपिटल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर मुंबई इंडियंस का मजाक उड़ाया था और ट्वीट किया था कि "हैदराबाद के बल्लेबाज नाश्ते में क्या खाते हैं", तो इसका बदला लेते हुए मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मैच के दौरान सोशल मीडिया पर जवाब दिया और TWEET कर बोला "कि आ गया स्वाद"

मुकाबले की बात करें तो हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य बनाया तो वहीं जब दिल्ली कैपिटल्स लक्ष्य का पीछा करने उतरी 199 पर ढेर हो गई, हैदराबाद की तरफ से शुरुआत में अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की तूफानी पारी आती है तो वहीं आखिर में शाहबाज अहमद का शानदार फिनिश देखने को मिला तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली की तरफ से फ्रेजर के सिवाय कोई भी बल्लेबाज इंपैक्ट छोड़ने में कामयाब ना रहा और कप्तान ऋषभ पंत की स्लो बल्लेबाजी  दिल्ली की हार का कारण बनी ।

 

Read more here : 

KL RAHUL ने तोडा MS DHONI का रिकॉर्ड !

MS DHONI खेलेंगे T20 WORLD CUP 2024! रोहित से फैंस की मांग

क्यों हुआ UMPIRE INDIANS TREND? MI पर लगे गंभीर आरोप

DC vs SRH PLAYING 11: क्लासेन-हेड नाम के तूफान को कैसे रोकेगी दिल्ली?

 

 

#DC Vs SRH
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe