MI,PBKS OUT CSK, DC, RCB के बीच IPL 2024 TOP 4 की रेस

टॉप 4 की रेस में कोलकाता और राजस्थान रॉयल्स यह दोनों टीम सबसे आगे चल रही है दोनों ही टीमों ने अब तक 11 मैच खेले हैं और 8 मुकाबलों में जीत प्राप्त की है और 16 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल पर TOP 2 में दोनों ही टीम शामिल है |

author-image
By Nitin Bhardwaj
New Update
 h
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MI PBKS OUT CSK DC RCB in race for top 4 

IPL 2024 TOP 4 में प्लेऑफस की तस्वीर लगभग लगभग साफ दिखने लगी धीरे-धीरे IPL अपने अंतिम चरण पर पहुंच रहा है और और आने वाले कुछ मुकाबले प्लेऑफस की तस्वीर को बिल्कुल साफ कर देंगे ।


MUMBAI, PUNJAB IPL से OUT 

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स इस सीजन आईपीएल 2024 से एलिमिनेट हो चुके हैं दोनों ही टीमों ने अपने 12 मुकाबलों में से सिर्फ 4 मुकाबले में ही जीत दर्ज की और आठ मुकाबले में दोनों ही टीमों को हर प्राप्त हुई जिसकी वजह से मुंबई इंडियंस इस सीजन एलिमिनेट होने वाली पहली टीम बनी तो मुंबई के बाद पंजाब किंग्स भी अब आईपीएल 2024 से एलिमिनेट हो चुकी है ।

BB

KKR,RR,SRH,CSK,RCB,DC,LSG के बीच प्लेऑफस की रेस 

टॉप 4 की रेस में कोलकाता और राजस्थान रॉयल्स यह दोनों टीम सबसे आगे चल रही है दोनों ही टीमों ने अब तक 11 मैच खेले हैं और 8 मुकाबलों में जीत प्राप्त की है और 16 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल पर TOP 2 में दोनों ही टीम  शामिल है तो वहीं हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में कोलकाता और राजस्थान रॉयल्स के बाद नंबर तीन पर विराजमान है हैदराबाद के अभी 14 अंक है और अगर हैदराबाद अगला मुकाबला जीत जाती है तो हैदराबाद भी टॉप 4 की रेस में नंबर तीन पर अपनी पोजीशन कंफर्म करलेगी वही नंबर चार की रेस में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल, लखनऊ सुपरजाइंट्स, और आरसीबी के बीच अभी भी लड़ाई जारी है ।
सीएसके अभी टॉप 4 में नंबर चार पर जरूर है लेकिन सीएसके के आने वाले मुकाबले आसान नहीं होने वाले चेन्नई सुपर किंग्स को गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और रेड हॉट फॉर्म में चल रही आरसीबी के साथ मुकाबला खेलना हैं वहीं अगर चेन्नई सुपर किंग्स अपने तीन मुकाबले में से दो मुकाबले हार जाती है तो सीएसके का क्वालिफिकेशन करने का सपना खत्म हो सकता है वहीं चेन्नई अगर क्वालीफाई नहीं कर पाएगा तो दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे सुनहरा मौका हो जाएगा प्लेऑफस में जगह बनाने के लिए  आरसीबी का भी चांस बना हुआ है ।

 

Read more here :

स्ट्राइक रेट को लेकर Virat Kohli का Sunil Gavaskar को करारा जवाब

ABHISK SHARMA के लिए क्या बोले YUVRAJ SINGH?

VIRAT के नज़दीक पहुँचे HEADHE; PURPLE CAP में कोई बदलाव नहीं

 

 

Latest Stories