आईपीएल 2024 में 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है शुरुआती 8 मुकाबले में से मुंबई को 5 मुकाबलों में हार मिली हैं तो वहीं सिर्फ 3 मुकाबलों में मुंबई को जीत का सुख मिला है हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस अगर अगला मुकाबला भी हारती है तो IPL 2024 की ट्रॉफी जीतने का सपना खत्म हो जाएगा।
MUMBAI INDIANS की हार के 5 कारण
1 हार्दिक पांड्या (कप्तान और प्लेयर ) का ना चलना
मुंबई इंडियंस का सबसे बड़ा हार का कारण HARDIK PANDYA CAPTAIN और PLAYER हैं हार्दिक ना तो अपनी कप्तानी से इस सीजन में मुंबई को जीत दिला पाए हैं और ना ही हार्दिक अपने बल्ले और अपने गेंद से मुंबई को जीत दिलाने में कामयाब रहे हैं, आईपीएल 2024 में हार्दिक के बल्ले से 8 मैच में सिर्फ 151 रन आए हैं और इस बीच हार्दिक का औसत और स्ट्राइक रेट महज 21 और 142 का रहा है
2. गलत टीम सिलेक्शन
हार्दिक की कप्तानी में IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से गलत सिलेक्शन कॉल देखे गए हैं जहां पर मुंबई और राजस्थान के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में सीजन का अपना पहला मुकाबला खेल रहे निहाल वढेरा ने आते ही 200 की स्ट्राइक रेट से 49 रनों की तेज पारी खेली और इसलिए गलत सिलेक्शन भी मुंबई की हार की बड़ी वजह है
3. मुंबई की बॉलिंग
मुंबई इंडियंस की बोलिंग में शिवाय जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी आईपीएल 2024 में अब तक निराश करती हुई आई है, आईपीएल 2024 में अबतक सबसे ज्यादा विकेट लेने जसप्रीत बुमराह भले ही मुंबई इंडियंस के पास हो लेकिन बुमराह के अलावा अन्य बॉलर्स का प्रदर्शन साधारण ही रहा है।
बुमराह के अलावा गेराल्ड कोएटजी ने भी ठीक ठीक बॉलिंग की है लेकिन रन भी काफी लुटाए है जहां 24 की एवरेज से उन्होंने रन खर्चे हैं
4. टीम में कलेश
IPL 2024 शुरू होने से पहले ही मुंबई इंडियंस की टीम में कलेश शुरू हो चुके थे जहां मुंबई इंडियंस के एक फैसले की वजह से फैंस काफी ज्यादा नाराज हो गए थे और वह फैसला था रोहित को कप्तानी से हटाना और हार्दिक पांड्या को नया कप्तान बनाना और इस फैसले के बाद मुंबई इंडियंस में पहले जैसा कुछ भी न रहा आज की तारीख में मुंबई की टीम एकजुट होकर कोई भी मुकाबला नहीं खेल रही है भले ही मैदान पर टीम आपको खेलते हुए नजर आ रही होगी लेकिन खिलाड़ियों के बीच बॉन्डिंग अबतक नहीं दिखी है
5. सीनियर्स की परफॉर्मेंस गायब
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी वैसे तो काफी गहरी है लेकिन मुंबई इंडियंस के सीनियर खिलाड़ी IPL 2024 के बड़े मैचों में परफॉर्म नहीं कर पाए हैं रोहित शर्मा भले ही टॉप 5 रन स्कोर्स में से एक है लेकिन रोहित का भी परफॉर्मेंस बड़े मुकाबले में नहीं आया है राजस्थान के खिलाफ खेले गए दोनों मुकाबलों में रोहित की परफॉर्मेंस बेहद खराब रही है एक मैच में रोहित 0 पर आउट हुए थे तो दूसरे मुकाबले में रोहित ने सिर्फ 6 रन बनाए रोहित के अलावा टीम के सबसे बड़े बैटर सूर्यकुमार यादव भी चोट के बाद पुराने सूर्य नजर नहीं आ रहे हैं वापसी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने शुरुआती 5 मुकाबलों में से 2 मैच में 0 बनाया तो वही दो मुकाबलों में फिफ्टी भी लगाई है,
टीम के ओपनर ईशान किशन का भी परफॉर्मेंस मुंबई के लिए इस सीजन ज्यादा शानदार नहीं रही है ईशान इस सीजन अब तक एक फिफ्टी लगाने में कामयाब रहे हैं और 2 बार शून्य पर भी आउट हुए हैं,
टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी के अलावा फिनिशिंग भी मुंबई इंडियंस की इस सीजन बड़ी परेशानी रही है जहां पर कप्तान हार्दिक पांड्या और फिनिशर टिम डेविड मुकाबलों को फिनिश नहीं कर पाए हैं ।
Also read:
'फ्लॉप Rohit Sharma' कैसे जिताएंगे वर्ल्ड कप?
UMPIRE से पंगा लेना पड़ा VIRAT KOHLI को भारी, लगा भारी जुर्माना
मुकाबला हारने के बाद RCB और PBKS पर लगाया IPL ने बड़ा FINE- IPL 2024
कैसे SUNRISERS HYDERABAD, INDIA को हराएगा T20 वर्ल्ड कप 2024- CUMMINS