Mumbai ने खेली खराब क्रिकेट – HARDIK PRESS CONFERENCE

कोलकाता के खिलाफ मिली दूसरी हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंबई इंडियंस की इस हालात का जिम्मेदार मुंबई की बल्लेबाजी और टीम की परफॉर्मेंस को जिम्मेदार ठहराया।

author-image
By Nitin Bhardwaj
BB
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

MUMBAI ने खेली खराब क्रिकेट  – HARDIK PRESS CONFERENCE

IPL 2024 में सबसे पहले एलिमिनेट होने वाली टीम मुंबई इंडियंस एक और मुकाबला हार गई, हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा "इस सीजन हमने सबसे खराब क्रिकेट खेली "

 मुंबई इंडियंस को इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लगातार दूसरी हाल मिली है जो टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को हमेशा डोमिनेट करती थी आज एक मैच जीतने के लिए तरस गई हैं इस सीजन मुंबई इंडियंस केकेआर के खिलाफ एक भी मुकाबला जीतने में कामयाब नहीं रही है    बल्कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई को डोमिनेट करके हराया है अपने सीजन के सेकंड लास्ट मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हालांकि बारिश की वजह से मैच सिर्फ 16 ओवर का हुआ और गेंदबाजी करते हुए मुंबई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 157 रनो पर रोक लिया था बॉलर्स ने एक बार फिर अपना काम कर दिया था अब सारा दारोमदार मुंबई के बल्लेबाजों के ऊपर था जब मुंबई चेस करने आया तो शुरुआत भी काफी शानदार हो गई थी 6 ओवर में मुंबई इंडियंस 60 रन बना चुका था बिना विकेट गंवाए लेकिन फिर जो इस पूरे सीजन मुंबई इंडियंस के साथ हुआ है वो ही हुआ एक एक कर विकेट गिरते गए और मुंबई का  कॉलेप्स शुरू हो गया और मुंबई मैच हार गई हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम परफॉर्मेंस को हार का जिम्मेदार ठहराया 

हार के बाद क्या बोले HARDIK PANDYA 

कोलकाता के खिलाफ मिली दूसरी हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंबई इंडियंस की इस हालात का जिम्मेदार मुंबई की बल्लेबाजी और टीम की परफॉर्मेंस को जिम्मेदार ठहराया। हार्दिक ने कहा कि हमें मोमेंटम मिल गया था हमारी शुरुआत बहुत अच्छी हुई थी हमने KOLKATA KNIGHT RIDERS  को पार स्कोर पर रोक दिया था जो की हम हासिल कर सकते थे लेकिन मोमेंटम मिलने के बाद जब विकेट्स गए हमने अचानक से कोलेस्प कर दिया और इस सीजन मुंबई इंडियंस की हर मुकाबले में यही कहानी रही है।

Read more here: 

IPL POINTS TABLE: GT का बड़ा उलटफेर, CSK की हार से बदल गया खेल

IRE vs PAK: आयरलैंड की पाकिस्तान पर 5 विकेट से ऐतिहासिक जीत

GT vs CSK: CSK के लिए मुश्किल हुई प्लेऑफ की राह, GT ने 35 रन से हराया

Shubman Gill का Selectors को करारा जवाब, T20 टीम में क्यों नहीं लिया?

#IPL 2024 #HARDIK PRESS CONFERENCE
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe