रैना ने ABHISHEK SHARMA को लेकर किया बड़ा खुलासा

आजकल ABHISHEK SHARMA की बल्लेबाजी की काफी तारीफ भी हो रही है, भारतीय पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने अभिषेक शर्मा के बारे में एक बहुत बड़ा खुलासा किया है, तो आइये आपको इस बारे में आर्टिकल में बताते हैं | 

author-image
By Priyanshu navani
GBTDGH
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

 

SRH की टीम अब आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंच चुकी है, और इस पूरे सफर में एक बहुत बड़ा हाथ एसआरएच के ओपनर अभिषेक शर्मा का भी है, और आजकल उनकी बल्लेबाजी की काफी तारीफ भी हो रही है, लेकिन भारतीय पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने अभिषेक शर्मा के बारे में एक बहुत बड़ा खुलासा किया है, तो आइये आपको इस बारे में आर्टिकल में बताते हैं | 

अभिषेक शर्मा की बल्लेबाज़ी का बेख़ौफ़ अंदाज़

इस सीज़न में ABHISHEK SHARMA ने एसआरएच के लिए बहुत अटैकिंग बलेबाज़ी की है, जो SRH के लिए पूरी तरह से उनके हक में गई है, इस सीजन में अभिषेक शर्मा ने अब तक 15 मैचों में 207.76 की स्ट्राइक रेट से 482 रन बनाए हैं | अभिषेक के साथ ट्रैविस हेड ने भी इस आईपीएल में बहुत आक्रामक बल्लेबाजी की है, पर अभिषेक शर्मा ने पूरी दुनिया को ये बताया है कि भारतीय युवा क्रिकेटरों में बहुत दम है | और बहुत सारे क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने अभिषेक शर्मा की बल्लेबाज़ी की बहुत तारीफ की है | 

सुरेश रैना का बड़ा बयान

भारतीय पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना जो अपने समय पर बहुत बड़े बल्लेबाज रह चुके हैं, उन्होंने भी SRH VS RR के मैच के बाद अभिषेक शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है, जहां RAINA ने ये कहा है की - "क्या आप जानते हैं अभिषेक शर्मा को ट्रेनिंग कौन दे रहा है? युवराज सिंह। 2011 वर्ल्ड कप के हीरो. युवी ने भारत को एक उभरता हुआ सितारा दिया''

मतलब वो युवराज सिंह जो खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में हीरो रह चुके हैं, उन्होंने ही अभिषेक शर्मा को ट्रेनिंग दी है | 

बहुत से लोगो का ये मान ना है कि अभिषेक शर्मा को जल्दी से जल्दी इंडिया की टी20 टीम में लाना चाहिए, क्योंकि वह बहुत प्रतिभाशाली बल्लेबाज है | और ऐसे इन्टेन्ट वाले बल्लेबाजों की भारतीय टीम को बहुत ज्यादा जरूरत है |

 

Read more here : 

SRH vs RR Qualifier 2: SRH ने Qualifier 2 में RR को 36 रन से हराया
Patidar ने Virat Kohli को धन्यवाद देते हुए उनके लिए एक खास पोस्ट किया
Mahendra Singh Dhoni के संन्यास के बारे में क्या बोले CSK के CEO?

TROPHY जितने के लिए छोड़नी पड़ेगी VIRAT को RCB

 

 

#RAINA #Abhishek Sharma
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe