आईपीएल 2024 में एलिमिनेट होने वाली पहली टीम मुंबई इंडियंस बन चुकी है, और अब मुंबई इंडियंस ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 12 पॉइंट तक ही जा सकते हैं | पर अब एलिमिनेट होने का दूसरा नंबर किसका होगा सभी को इसी चीज का इंतजार है, और हो सकता है वो टीम RCB हो या फिर PUNJAB KINGS
RCB के लिए है आखिरी मौका
आईपीएल 2024 में आरसीबी की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं हुई थी, जिस वजह से आरसीबी के प्लेऑफ में जाने की उम्मीद खत्म हो रही थी, पर जब ये टीम SRH के खिलाफ जीती, उस दिन के बाद से अब तक आरसीबी लगातार 3 मैच जीती है, और अब तक कुलमिलाकर RCB ने इस साल 4 मैच जीते हैं जिस कारण से उनके 8 अंक हैं और वो सातवे नंबर पर है | और अभी भी उनकी प्लेऑफ़ की उम्मीदें ज़िंदा हैं, और अभी भी आरसीबी 14 पॉइंट्स पहुंच सकती है, पर अगर यहां से आरसीबी एक भी मैच हारेगी तो वो आईपीएल 2024 से बाहर हो जाएगी, सबसे बड़ी बात तो ये है कि आरसीबी का अगला मैच पीबीकेएस से ही है, तो मतलब बेंगलुरु के लिए ये करो या मरो का मुकाबला है |
PBKS के लिए भी करो या मरो का मैच
पंजाब किंग्स की किस्मत आईपीएल 2024 में बहुत खराब रही है, क्योंकि ये टीम अपने ज़्यादातर मैच आखिरी ओवर में जाकर ही हारी है, लेकिन अभी पंजाब किंग्स की टीम भी आरसीबी की तरह 14 प्वाइंट्स पर पहुंच सकती है | इस वक्त पंजाब 8 पॉइंट के साथ अंक तालिका में 8वें स्थान पर है, लेकिन अगर पंजाब आरसीबी से हार गया तो इस सीजन में उनका सफर यहीं खत्म हो जाएगा हलाकी प्लेऑफ़ में जाने के लिए पंजाब को दूसरो के नतीजो पर भी निर्भर होना पड़ेगा पर उनकी उम्मीदें अभी भी ज़िंदा हैं |
अब इसका मतलब साफ है कि आरसीबी बनाम पीबीकेएस का मुकाबला जो कि गुरुवार को खेला जाएगा ये मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का मैच होने वाला है |
Read more here :
SRH VS LSG मैच में बारिश का साया, CSK का मैनेजमेंट घबराया
SRH VS LSG FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM
संजू के बचाव में उतरे नवजोत सिंह सिद्धू बताया उन्हें NOT OUT?
IPL में खराब अंपायरिंग, Sanju के साथ नाइंसाफी, RR को हराने की साजिश