RCB vs CSK: RCB को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 200रनों का बचाव करना होगा

करो या मरो के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 218 रनों का विशाल स्कोर बनाया। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स को 200 रन से कम पर रोकना होगा।

x
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

आज का IPL मैच Royal Challengers Bengaluru और Chennai Super Kings के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। RCB और CSK दोनों ही टीमों के लिए IPL 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए ये मुकाबला काफी अहम है। आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए।

कप्तान Faf du Plessis ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 39 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 रन की पारी खेली। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही। डुप्लेसी और कोहली (29 गेंदों में 47) ने पहले विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की।

Virat Kohli 10वें ओवर में मिचेल सैंटनर का शिकार बने। डुप्लेसी 13वें ओवर में रन आउट हुए। इसके बाद, रजत पाटीदार (23 गेंदों में 41) और कैमरून ग्रीन (17 गेंदों में नाबाद 38) ने बखूबी मोर्चा संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 71 रन की पार्टनरशिप की। पाटीदार 18वें ओवर में पवेलियन लौटे। दिनेश कार्तिक ने 6 गेंदों में 14 रन जोड़े और 19वें ओवर में तुषार देशपांडे के जाल में फंसे। ग्लेन मैक्सवेल ने 5 गेंदों में 16 रन का योगदान दिया। उन्हें शार्दुल ठाकुर ने अंतिम ओवर में अपना शिकार बनाया।

बता दें कि तीन ओवर का खेल होने के बाद बारिश ने खलल डाला था। हालांकि, 40 मिनट बाद दोबारा खेल शुरू हो गया। इस हाई-वोल्टेज मैच से प्लेऑफ की चौथी टीम का फैसला होना है। कोलकाता, राजस्थान और हैदराबाद ने प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है। चेन्नई की टीम अगर शनिवार को जीत दर्ज करने में कामयाब हो गई तो अगले राउंड में पहुंच जाएगी। उसके 13 मैचों में फिलहाल 14 अंक हैं। दूसरी ओर, आरसीबी को क्वालीफाई करने के लिए ना सिर्फ मैच अपने पक्ष में करना होगा बल्कि नेट रनरेट भी सीएसके से बेहतर करना है। आरसीबी को कम से कम सीएसके को 18 रन से शिकस्त देनी होगी।

 

Read more here : 

Raina ने कराई थी Kohli की टीम में एंट्री, Virat ने खुद किया खुलासा!

MUMBAI INDIANS की हार के बाद कप्तान HARDIK PANDYA पर लगा BAN

RCB vs CSK Preview: पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग 11, हेड टू हेड

"हम प्रोफेशनल नहीं थे" हार के बाद HARDIK PANDYA ने दिया बड़ा बयान

#Virat Kohli #Faf du Plessis #RCB vs CSK
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe