RCB vs PBKS: बेंगलुरु की लगातार चौथी जीत, पंजाब को 60 रन से हराया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने धर्मशाला में पंजाब किंग्स को धर्मशाला में खेले गए IPL 2024 के 58वें मैच में 60 रन से हरा दिया है। इस हार के साथ पंजाब की टीम बाहर हो गई है।

New Update
d
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को धर्मशाला में खेले गए मैच में 60 रन से हरा दिया है। बेंगलुरु की जारी सीजन में ये लगातार चौथी जीत है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम का IPL 2024 में सफर खत्म हो गया है और वह टूर्नामेंट से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है। \

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए Virat kohli के 92 रनों की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट खोकर 241 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी। 

242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स को पहले ही ओवर में झटका लगा। प्रभसिमरन 6 रन बना सके। जॉनी बेयरस्टो ने 17 गेंद में 27 रन बनाए। रिसी रूसो ने 27 गेंद में 61 रन बनाए। जितेश 5 और लिविंगस्टन बिना खाता खोले आउट हुए। शशांक 19 गेंद में 37 रन बनाकर रन आउट हो गए। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 92 रनों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 241 रन बनाए हैं। कोहली सिर्फ आठ रन से शतक लगाने से चूक गए। अगर वह ऐसा करने में कामयाब होते तो जारी सीजन में ये उनका दूसरा शतक होता। कोहली ने रजत के साथ 76 और ग्रीन के साथ 92 रन की साझेदारी की। पंजाब की ओर से हर्षल पटेल ने तीन और कावेरप्प ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। स्वप्निल सिंह, हर्षल पटेल और लॉकी फर्ग्यूसोइन ने 2-2 विकेट लिए।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को तीसरे ओवर में पहला झटका लगा है। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी 7 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए। विल जैक्स 7 गेंद में 12 रन ही बना सके। रजत पाटीदार ने 23 गेंद में 55 रन बनाए। रजत और कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 32 गेंद में 76 रन की साझेदारी हुई। 10वां ओवर खत्म होने के बाद बारिश की वजह से मैच रुका था। इसके बाद कोहली और ग्रीन ने चौथ विकेट के लिए 46 गेंद में 92 रन जोड़े। विराट कोहली ने 6 छक्के और सात चौके की मदद से 47 गेंद में 92 रन बनाए। दिनेश कार्तिक 18 और ग्रीन 46 रन बनाकर आउट हुए। हर्षल पटेल को तीन और कावेरप्पा को दो विकेट मिले।

Read more here :

स्ट्राइक रेट को लेकर Virat Kohli का Sunil Gavaskar को करारा जवाब

ABHISK SHARMA के लिए क्या बोले YUVRAJ SINGH?

VIRAT के नज़दीक पहुँचे HEADHE; PURPLE CAP में कोई बदलाव नहीं

Latest Stories