RCB vs RR: बेंगलुरु को 4 विकेट से हराकर राजस्थान Qualifier 2 मे पहुंची

राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को IPL 2024 के एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हरा दिया। अब रॉयल्स का सामना 24 मई 2024 को क्वालीफायर 2 में सनराइजर्स से होगा।

New Update
dr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आज Royal Challengers Bengaluru vs Rajasthan Royals 2024 का एलिमिनेटर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। बेंगलुरु ने राजस्थान के सामने 173 रन का लक्ष्य रखा था जिसे राजस्थान ने 19वे ओवर की आखिरी बॉल पर चेज़ करलिया। अब IPL 2024 के Qualifier 2 में राजस्थान का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।

आरआर की ओर से रोवमैन पॉवेल ने 8 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का लगाकर 16 रन बनाए। रियान पराग ने 36 और शिमरोन हेटमायर ने 26 रन जुटाए। ध्रुव जुरेल ने महज 8 रन जोड़े। यशस्वी जायसवाल ने 45 रन की पारी खेली। कप्तान संजू सैमसन ने 17 और टॉम कोहलर-कैडमोर ने 20 रन बनाए। बेंगलुरु की ओर से मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए जबकि लॉकी फर्ग्यूसन, कैमरून ग्रीन और कर्ण शर्मा ने 1-1 विकेट लिया।

इससे पहले, RCB ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। राजस्थान की ओर से आवेश खान ने तीन, आर अश्विन ने दो जबकि ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिए। आरसीबी के लिए रजत पाटीदर (32 गेंदों में 34, दो चौके, दो छक्के) ने सर्वाधिक रन बनाए। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी बेंगलुरी ने सधी शुरुआत की। विराट कोहली (24 गेंदों में 33, तीन चौके, एक छक्का) और कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 14 गेंदों में 17, दो चौके, एक सिक्स) ने पहले विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी की।

पाटीदार ने कैमरून ग्रीन (21 गेंदों में 27, दो चौके, एक छक्का) के साथ तीसरे विकेट के लिए 41 रन की पार्टनरशिप की। ग्लेन मैक्सवेल का खाता नहीं खुला। अश्विन ने 13वें ओवर में ग्रीन और मैक्सवेल को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा। आवेश ने 19वें ओवर में महिपोल लोमरोर (17 गेंदों में 32, दो चौके, दो सिक्स) को आउट किया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 32 रन जोड़े। कर्ण शर्मा ने 5 रन बनाए। स्वप्निल सिंह 9 रन बनाकर नाबाद रहे। 

आरसीबी 17 सीज़न के बाद भी ट्रॉफी से वंचित है, जबकि आरआर ने 24 मई को चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वालीफायर 2 का टिकट बुक किया है। यह आरआर के लिए जीत का क्लिनिक नहीं था और आज उसके प्रदर्शन से पता चला कि यह एक ऐसी टीम थी जो चार से बाहर आ रही थी। लगातार हार और सामान्य तौर पर उसका आत्मविश्वास कम था। फिर भी, कुछ कैच छूटने और खराब बल्लेबाजी के कारण आरसीबी को मैच गंवाना पड़ा।

 

READ MORE HERE: -

Janhvi Kapoor और ORRY को RCB vs RR मैच के दौरान स्टेडियम में देखा गया

KKR की जीत के बाद SHAHRUKH KHAN ने मनाया जश्न

KKR vs SRH: कोलकाता बनी पहली FINALIST, हैदराबाद को 8 विकेट से हराया

MS DHONI ने युवा खिलाड़ी के लिए कहा 'कोई भी आपको उम्र में छूट नहीं देता'......
Latest Stories