RCB जाएगा प्लेऑफ़,जानिये समीकरण

रविवार को आरसीबी ने दिल्ली को सिर्फ हराया ही नहीं बल्की उनके खिलाफ एक तरफा जीत दर्ज की है, और इस जीत के साथ अब आरसीबी पॉइंट टेबल पर पांचवे स्थान पर है, तो आइये आपको बताते हैं वो समीकरण जिसके हिसाब से आरसीबी प्लेऑफ़ में जा सकती है | 

author-image
By Priyanshu navani
EE
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

 

आईपीएल 2024 में दिल्ली को हराने के बाद RCB अब लगातार 5 में से 5 मैच जीत चुके हैं, और अभी भी उनकी प्लेऑफ़ की उम्मीदें ज़िंदा हैं | पर क्या आरसीबी की टीम सच में प्लेऑफ़ में पहुँचेगी ? ये है बड़ा सवाल | तो आइये आपको बताते हैं वो समीकरण जिसके हिसाब से आरसीबी प्लेऑफ़ में जा सकती है | 



आरसीबी का दबदबा

रविवार को आरसीबी ने दिल्ली को सिर्फ हराया ही नहीं बल्की उनके खिलाफ एक तरफा जीत दर्ज की है, और इस जीत के साथ अब आरसीबी पॉइंट टेबल पर पांचवे स्थान पर है, क्योंकि अब उनके 12 पॉइंट हैं, और इसी के साथ उन्होंने अपना नेट रन रेट भी काफी बेहतर कर लिया है, RCB ने पिछले 5 में से 5 मैच जीते हैं जहां कोहली, ग्रीन, पाटीदार समेत सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है | 

प्लेऑफ़ का रास्ता कैसे होगा आसान?

जो टीम लगभग एक महीने तक दसवे स्थान पर थी अब वो पांचवे नंबर पर है, ये किसी ने भी नहीं सोचा था | पर जो आरसीबी के लिए हो रहा है वो एक तरह से चमत्कार के ही बराबर है, लेकिन अब आरसीबी का अगला मैच सीएसके के खिलाफ है | जहां आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कुछ ऐसा परिदृश्य बन रहा है, जिसके हिसाब से अगर आरसीबी सीएसके के खिलाफ 180 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा होगा तो वो उन्हें 18.1 ओवर में ही पूरा करना होगा, और अगर आरसीबी उस दिन डिफेंड कर रहा होगा तो उन्हें इस मैच को 18 रनों से जीतना होगा, ताकि उनका नेट रन रेट CSK से बेहतर हो सके | ये मैच 18 मई को होगा और उस दिन फाइनल हो जाएगा कि सीएसके या आरसीबी प्लेऑफ में कौन जाएगा ?

LSG की हार होगी जरूरी

अभी के हिसाब से आरसीबी ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 14 प्वाइंट तक ही जा पाएगा, और एलएसजी अभी भी 16 प्वाइंट पर पहुंच सकता है, तो इसलिए अगर आरसीबी को प्लेऑफ़ में जाना है तो लखनऊ को अपने बचे हुए 2 मैचों में से 1 मैच हारना होगा |

 

READ MORE HERE :-



CSK vs RR: Chennai Super Kings के जीत के हीरो कौन कौन?
CSK vs RR: Ravindra Jadeja को "Obstructing The Field" आउट दिया गया
IPL Points Table: KKR प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने वाली बनी पहली टीम

Mumbai ने खेली खराब क्रिकेट – HARDIK PRESS CONFERENCE
#csk #rcb
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe