IPL एलिमिनेटर में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हरा दिया। इसके साथ Virat Kohli की टीम बेंगलुरु का सफर खत्म हो गया है और उसका खिताबी सपना एकबार फिर पूरा नहीं हो सका।
मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए रजत पाटीदार 34, लोमरोर 32, जबकि विराट कोहली ने 33 रन की पारी खेली। राजस्थान के लिए आवेश खान ने 3 और आर. अश्विन ने दो विकेट चटकाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने कुछ विकेट जरूर गंवाए, लेकिन 19वें ओवर में मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम करने में सफल रही। रोवमैन पॉवेल ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर विनिंग सिक्स लगाया।
(RCB vs rr eliminator) Our dream run has come to an unfortunate end tonight, but the pride and passion we've shown will forever inspire us. 🫡
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 22, 2024
Hold your heads high, team. You gave it everything. ❤️🩹#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #RRvRCB pic.twitter.com/9KrPdeJhNl
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का 2024 के IPL एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ हारने के कई कारण थे। ये हार टीम के प्रदर्शन में कई कमियों को उजागर करती है। यहां उन प्रमुख कारणों पर चर्चा की गई है:
1. नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही बेंगलुरु
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने गेंदबाजों के शानदार प्रयास से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को आठ विकेट पर 172 रन पर रोक दिया। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने ट्रेंट बोल्ट (16 रन देकर एक विकेट) की अगुआई में खराब पावरप्ले से उबरते हुए नियमित अंतराल पर विकेट झटककर आरसीबी बल्लेबाजों को बड़ी साझेदारी नहीं बनाने दी। पिछले मैचों में काफी समय से विकट नहीं लेने वाले अनुभवी रविचंद्रन अश्विन ने 19 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये। उन्होंने लगातार गेंदों पर कैमरून ग्रीन (27) और ग्लेन मैक्सवेल (0) के विकेट लेकर अच्छी गेंदबाजी की जिसके बाद आवेश खान ने 44 रन देकर तीन विकेट झटके।
2. रोवमैन पॉवेल ने लपके दो शानदार कैच और मैच का रुख मोड़ दिया
राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी के अलावा क्षेत्ररक्षकों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें विशेष रूप से रोवमैन पावेल शामिल थे। पावेल ने दो शानदार कैच लपके जिससे आरसीबी की रन गति पर लगाम कसी। पावेल ने पावरप्ले में बोल्ट की गेंदबाजी पर फाफ डुप्लेसी (17 रन) के रूप में शानदार कैच लपका। पावेल डीप मिडविकेट से दौड़कर आये और यह कैच लपका। बोल्ट ने अपनी स्विंग और लाइन से बल्लेबाजों की रन गति पर लगाम कसे रखी जिससे बल्लेबाजों को रन जुटाने में परेशानी हुई। बोल्ट जहां दबदबा बना रहे थे, वहीं अन्य गेंदबाज उनकी तरह गेंदबाजी नहीं कर सके।
3. विराट कोहली को युजवेंद्र चहल ने किया चलता तो अश्विन की गजब बॉलिंग
संदीप शर्मा ने अपने दो ओवरों में 25 रन दिए जबकि अवेश ने एक ओवर में 17 रन दिए जिससे आरसीबी ने पावरप्ले में एक विकेट पर 50 रन का स्कोर बना लिया। विराट कोहली लंबी पारी खेलने के लिए बेताब दिख रहे थे, लेकिन युजवेंद्र चहल (43 रन देकर एक विकेट) ने आठवें ओवर में उन्हें स्लॉग स्वीप के ललचाया और उनका विकेट झटक लिया। डीप मिडविकेट पर स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक डोनोवन फरेरा ने अपने सिर के ऊपर से एक अच्छा कैच लपका। कैमरन ग्रीन (27) और रजत पाटीदार (34) अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल सके। ग्रीन ने धीमी शुरुआत से उबरने के लिए अश्विन पर एक छक्का और एक चौका लगाया।
4. मैसवेल का बल्ला फिर दे गया धोखा
13वें ओवर में गलत टाइमिंग के कारण इस गेंदबाज की गेंद पर पावेल के हाथों कैच आउट हो गये। मैक्सवेल का खराब प्रदर्शन जारी रहा और वह अश्विन का शिकार हुए। पाटीदार अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन आवेश की शॉर्ट गेंद पर रियान पराग को कैच देकर आउट हुए। महिपाल लोमरोर ने 17 गेंद में 32 रन की तेज पारी खेलकर आरसीबी की रन गति बढ़ायी। दिनेश कार्तिक (11) को पगबाधा करार दिया गया लेकिन डीआरएस से इस फैसले को पलट दिया गया। हालांकि रिप्ले से राजस्थान रॉयल्स को यकीन था कि बल्ले और पैड के बीच गैप था लेकिन तीसरे अंपायर को ऐसा नहीं लगा।
READ MORE HERE: -
KKR की जीत के बाद SHAHRUKH KHAN ने मनाया जश्न
KKR vs SRH: कोलकाता बनी पहली FINALIST, हैदराबाद को 8 विकेट से हराया
MS DHONI ने युवा खिलाड़ी के लिए कहा 'कोई भी आपको उम्र में छूट नहीं देता'