MI के हार के जिम्मेदार ROHIT और SURYA! - HARDIK PRESS CONFERENCE

IPL 2024 में 10 मुकाबले में से 3 मैच जीतकर नंबर 9 पर बैठी हुई मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस IPL 2024 में अपने फैंस की उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरी नहीं उतर पाई है |

author-image
By Nitin Bhardwaj
New Update
VV
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MI के हार के जिम्मेदार ROHIT और SURYA - HARDIK 

IPL 2024 में मुंबई इंडियंस का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है मुंबई ने अपने पिछले लगातार तीन मुकाबले में हार का सामना किया है और टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है हर के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या भड़के हुए नजर आए ।

IPL 2024 में 10 मुकाबले में से 3 मैच जीतकर नंबर 9 पर बैठी हुई मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस IPL 2024 में अपने फैंस की उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरीद नहीं उतर पाए शुरुआत से ही चैंपियन टीम की तरह खेलते हुए नजर नहीं आई है टीम के अंदर ऐसा लगता है जैसे खिलाड़ियों के बीच लगी मन मुटाव हो, फाइनली दसवां मुकाबला हार कर हार्दिक पांड्या ने हार की वजह बताई और  टॉप ऑर्डर को जिम्मेदार ठहराया ।

PRESS CONFERENNCE में क्या बोले हार्दिक 

IPL 2024 MATCH 44 HARDIK PRESS CONFERENCE : लखनऊ और मुंबई इंडियंस के बीच इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 144 रन बनाए और लखनऊ  को मात्र 145 रनों का लक्ष्य दिया जो कि लखनऊ के लिए काफी आसान था हालांकि मुंबई इंडियंस ने गेंदबाजी के दौरान आखिरी ओवर तक जान लगा दी लेकिन यह स्कोर कभी भी डिफेंड होने वाला नहीं था और लखनऊ सुपरजाइंट्स को 4 विकेट से इस मुकाबले में जीत मिली। लेकिन हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या प्रेस कांफ्रेंस में गुस्सा होते नजर आए और हार का ठीकरा टॉप ऑर्डर के ऊपर फोड़ दिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक ने बोला कि जिस तरीके की शुरुआत हमें हर मुकाबले में मिल रही है उससे  आप मुकाबले नहीं जीत सकते इस बात से हार्दिक पांडे का इशारा सीधे-सीधे रोहित, ईशान और सूर्यकुमार यादव के पर था । पिछले कुछ मैचों से रोहित, ईशान और सूर्या मुंबई इंडियंस को शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं हालांकि इस मुकाबले में ईशान किशन ने कुछ रन जरूर बनाए लेकिन पिछले मुकाबले की तरह रोहित और सूर्य इस मैच में फ्लॉप रहे जिसकी वजह से मुंबई इंडियंस सिर्फ 144 रन ही बना पाई और लखनऊ सुपरजाइंट्स आसानी से इस मुकाबले को जीत गई, हालांकि इस मुकाबले में मुंबई की तरफ से यंगस्टर नेहाल वेदरा का काफी अच्छा परफॉर्मेंस रहा जिन्होंने जिन्होंने 41 बॉल्स का सामना कर 46 रन बनाए और कप्तान हार्दिक पांड्या को अपना मुरीद बनाया वही हार्दिक ने बोला कि निहाल का प्रदर्शन इस सीजन मुंबई के लिए काफी अच्छा जा रहा है और पिछले साल भी निहाल इसी तरीके का प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे बाद में हार्दिक ने यह भी कहा कि निहाल आईपीएल में आने वाले सालों में ऐसा ही करते रहेंगे और भारत के लिए भी जल्द खेलते हुए नजर आए |

FOR MORE VISIT AT :
https://www.sportsyaari.com/
https://www.sportsyaari.com/cricket/virat-kohli-trolled-for-strike-rate-rohit-sharma-hailed-after-failing-vs-boult-hypocrisy-at-peak-4509735

Follow the Sports Yaari channel on Telegram
https://t.me/s/sportsyaariofficiaL

the Sports Yaari channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va5gxFA5fM5QVFy61D3L

 

Latest Stories