बारिश के कारण RR vs KKR मैच रद्द, राजस्थान को नुकसान

रविवार को राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बारिश के कारण मैच रद्द हो गया। मैच बारिश की चपेट में आ गया जिसके परिणामस्वरूप सैमसन की सेना को नुकसान उठाना पड़ा।

l
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच रविवार को IPL 2024 का 70वां मुकाबला और लीग चरण का आखिरी मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था। हालांकि, मैच पर मौसम की मार पड़ी और बारिश के कारण अंत में कोई मुकाबला नहीं हो सका। जिसके परिणामस्वरूप संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान टीम को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा।

Rajasthan Royals को हुआ नुक्सान

दरअसल, RR के पास KKR को हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान हासिल करने का मौका था। मैच धुलने पर दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बट गया। सैमसन की सेना के पास भी अब 17 अंक हैं। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रविवार को पंजाब किंग्स (PBKS) को मात दी, जिसके बाद उसके 17 अंक हो गए। अब एसआरएच दूसरे नंबर है। एसएरआच का नेट रनरेट आरआर से बेहतर है। आरआर तीसरे स्थान पर खिसक चुकी है। केकेआर टॉप पर ही काबिज रही। उसके खाते में 20 अंक हो गए।

अब ऐसा है Playoffs का मंज़र

IPL प्लेऑफ में KKR, RR और SRH के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एंट्री की। तालिका में टॉप-2 टीम यानी कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पहला क्वालीफायर खेला जाएगा, जिसका आयोजन 21 मई को होगा। पहला क्वालीफायर जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचती है जबकि हारने वाली टीम को क्वालीफायर-2 में उतरने का अवसर मिलता है। क्वालीफायर-1 हारने वाली टीम 24 मई को दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर की विजेता से टकराएगी।

एलिमिनेटर तीसरे और चौथे वाली टीम यानी राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। आरसीबी 14 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है। आरसीबी एक समय तालिका में सबसे नीचे दसवें पायदान पर थी। उसने शुरुआत में 8 मैचों में 7 में हार का मुंह देखा। लेकिन बेंगलुरु टीम ने लगातार छह मैच जीतकर सभी को दंग कर दिया।

RCB ने लगातार जीते 6 मुकाबले

दूसरी ओर राजस्थान के पास RCB को हराकर क्वालीफायर खेलने का मौका होगा, जो आसान नहीं होगा. क्योंकि राजस्थान लगातार 4 मुकाबले हारता रहा है और उसका मनोबल जरूर गिरा होगा. वहीं, आरसीबी ने अपने पिछले 6 मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की है और पूरी टीम आत्मवविश्वास से भरी होगी. विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी किसी भी हाल में इस बार मौका गंवाना नहीं चाहेंगे. इसी टीम ने शनिवार को पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.

इस साल बारिश ने कई लोगों का दिल दुखाया, जैसे गुजरात टाइटन्स का प्लेऑफ का सफर रोकना, राजस्थान का शीर्ष 2 पर रहना और भी बहुत कुछ। लेकिन एक चीज़ रुक नहीं सकती और वो है मनोरंजन.

 

Read more here : 

Raina ने कराई थी Kohli की टीम में एंट्री, Virat ने खुद किया खुलासा!

SRH vs PBKS: अभिषेक की शानदार पारी ने SRH को 4 विकेट से जीत दिलाई

RCB vs CSK Preview: पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग 11, हेड टू हेड

"हम प्रोफेशनल नहीं थे" हार के बाद HARDIK PANDYA ने दिया बड़ा बयान

#kkr #Rajasthan Royals #PLAYOFFS
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe