RR vs RCB Dream 11 Prediction: "कोहली" नहीं ये खिलाड़ी जिताएगा करोड़ों

RR vs RCB Dream 11 Fantasy Team आईपीएल 2024 के 19वें मुकाबले के लिए. अभी तक आईपीएल के इतिहास में 30 बार दोनों टीमें आमने-सामने हुई हैं. जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 15 मुकाबले जीते हैं जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 12 मुकाबले अपने नाम किए हैं.

New Update
rcb

RR vs RCB Dream 11 Prediction: आईपीएल 2024 का रोमांच जारी है. बीते शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया. आज शनिवार को टूर्नामेंट का 19वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच एक तगड़ा घमासान होने वाला है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बैटल रॉयल क्लैश में दोनों टीमों की तरफ से कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. 


राजस्थान रॉयल्स ने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए थे. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 27 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया था. उधर आरसीबी के लिए टूर्नामेंट भयानक गुजरा है. उन्हें अपने पिछले दोनों घरेलु मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आरसीबी को 28 रनों से एकतरफा रौंदा था. LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन बोर्ड पर लगाए थे. जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 19.4 ओवरों में 153 रनों पर सिमट गई थी. 

RR vs RCB Pitch Report: पिच रिपोर्ट

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच शुरुआत में तेज गेंदबाजी के लिए मददगार होती है. यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को हालातों का काफी फायदा मिलता है. तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स दोनों को ही इस मैदान पर मदद मिलती है. हालांकि कभी-कभी जयपुर में बड़े स्कोर भी लगते हुए नजर आए हैं. आईपीएल में इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 159 रन है जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 145 रन है. ऐसे में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के गेंदबाजों के ऊपर आप अपनी Dream 11 team में जरूर शामिल कर सकते हैं. 

Head 2 Head में RCB का पलड़ा भारी 

अभी तक आईपीएल के इतिहास में 30 बार दोनों टीमें आमने-सामने हुई हैं. जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 15 मुकाबले जीते हैं जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 12 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वही 3 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकल पाया है. 


RR vs RCB Probable Playing XIs: संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स (RR)

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB)

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटिदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, रीस टॉपली, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

RR vs RCB Dream 11 Fantasy Team: आईपीएल 2024 के 19वें मुकाबले के लिए

विकेटकीपर- संजू सैमसन

बल्लेबाज– विराट कोहली, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल

ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, रविचंद्रन अश्विन 

गेंदबाज– ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, यूजी चहल 

Captain (कप्तान) First Choice- विराट कोहली

Captain (कप्तान) Second Choice- रियान पराग

Vice Captain (उप-कप्तान) First Choice- ट्रेंट बोल्ट

Vice Captain (उप-कप्तान) Second Choice- संजू सैमसन


READ MORE HERE 

2 मैच के अंदर तोड़ा खुद का रिकॉर्ड, Mayank Yadav ने लगाई IPL में आग
RCB VS LSG: मयंक की रफ्तार के सामने RCB का सरेंडर, LSG की बड़ी जीत
MI TEAM में पड़ी दरार - ROHIT VS HARDIK Fight l Ipl 2024
PAKISTAN CRICKET का फिर CAPTAIN बनने जा रहे है BABAR! SHAHEEN OVER PCB
MI की लगातार दूसरी हार,कौन है हार के सबसे बड़े गुनहगार l MI vs SRH

 

 

 

 

Latest Stories