SRH vs DC: SRH ने DC के खिलाफ 266 रन बनाकर एक साथ 5 बड़े रिकॉर्ड तोड़े

अरुण जेटली स्टेडियम में जब पैट कमिंस की सनराइजर्स ने ऋषभ पंत की कैपिटल्स का सामना किया तो उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ने की होड़ लगा दी। आईपीएल 2024 के 35वें मैच में हैदराबाद ने 5 रिकॉर्ड तोड़े.

New Update
d
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शनिवार, 20 अप्रैल को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 मैच में जब सनराइजर्स ने डीसी का सामना किया तो वे हावी फॉर्म में दिखे। टाटा आईपीएल 2024 के 35वें मैच में उन्होंने 5 रिकॉर्ड तोड़े। DC vs SRH मैच में हैदराबाद द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड इस प्रकार हैं:


1. SRH ने IPL 2024 में अपना तीसरा 250 प्लस स्कोर बनाया

SRH एक ही आईपीएल संस्करण में 3 बार 250 से अधिक का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गई। उन्होंने पहले मुंबई के खिलाफ 3 विकेट पर 277 रन बनाए और उसके बाद बेंगलुरु के खिलाफ 3 विकेट पर 287 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आज के मैच में उन्होंने 266 रन बनाए जो कि आईपीएल के इतिहास में एक पारी में चौथा सबसे ज्यादा रन है।

2. एक पारी में सर्वाधिक छक्के (22)

SRH ने एक आईपीएल पारी में सर्वाधिक छक्कों के अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी की। इससे पहले 15 अप्रैल को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB के खिलाफ सनराइजर्स ने इतने ही छक्के लगाए थे.

3. सनराइजर्स द्वारा सबसे तेज़ टीम शतक

SRH ने T20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज़ टीम शतक बनाया। उनका स्कोर 20.60 रन रेट के साथ 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 103 रन था।

4. पाइवरप्ले में सर्वाधिक रन (125-0)

SRH ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। आईपीएल में उन्होंने केकेआर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिसने मई 2017 में आरसीबी के खिलाफ बिना किसी नुकसान के 105 रन बनाए थे।

5. IPL में पहले 10 ओवर के बाद सर्वोच्च स्कोर (158)

सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले 10 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाए, उन्होंने सिर्फ 10 ओवर में 158 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इस रिकॉर्ड के लिए ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा का बड़ा योगदान रहा।

हैदराबाद इस सीजन में रिकॉर्ड तोड़ने वाली टीम बनती नजर आ रही है। वे पहले पिछला रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं, फिर नया रिकॉर्ड बनाने के लिए अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं।

Also read here: 

SRH vs DC: Head और Abhishek ने पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाए

MUMBAI INDIANS की बेईमानी के TOP 6 सबूत

KL RAHUL ने तोडा MS DHONI का रिकॉर्ड !

TOP 5 LAST OVER FINISHES IN IPL HISTORY

Latest Stories