SRH vs GT: IPL 2024 का 66वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना था। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम मे था। हैदराबाद में मौसम खराब है और लगातार बारिश हो रही है। इसी चक्कर में मैच को रद्द कर दिया गया।
गुजरात टाइंटस का पिछला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था और इसकी वजह से टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी। और इस मैच में बारिश की वजह से हैदराबाद को फ़ायदा हो गया। वहीं दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की बची उम्मीद भी खत्म हो गई।
भारी बारिश के कारण खेल को रद्द कर दिया गया, जिससे सनराइजर्स को प्लेऑफ़ के टिकट के लिए मदद मिली। अब 13 मैचों में 7 जीते का साथ हैदराबाद के 15 पॉइंट हो गया है। मैच रद्द होने पर एक पॉइंट मिलते ही टीम Playoffs में जगह पक्की कर ली। अभी सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में से कोई एक टीम ही 16 पॉइंट तक पहुंच पाएगी।
Qualify करने के बाद भी हैदराबाद के पास एक मैच बचा है. अगर सनराजर्स पंजाब के खिलाफ अपना आखिरी मैच भी जीत लेते हैं, तो इससे उनके 17 प्वाइंट हो जाएंगे. लेकिन अगर राजस्थान अपना आखिरी लीग मैच जीत जाता है, तो फिर "क्वालीफायर मैच" की दूसरी टीम बनने का सौभाग्य राजस्थान रॉयल्स को मिलेगा. अब यह तो आप जानते ही हैं कि क्वालीफायर राउंड में जो भी टीम हारती है, तो उसके एक और मैच खेलने का मौका मिलता है और एक फाइनल में पहुंच जाती है. ऐसे में राजस्थान की जीत के बाद नंबर तीन टीम बनने पर हैदराबाद के हाथ से यह फायदा निकल जाएगा या कहें कि उसका नुकसान हो जाएगा. ऐसे में उसे इलिमिनेटर राउंड में खेलना पड़ेगा. राजस्थान फिलहाल 18 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर है और उसके 18 अंक हो सकते हैं.
अब हैदराबाद को उम्मीद करना होगा कि राजस्थान अपना आखिरी मैच हारे और वह खुद पंजाब किंग्स पर जीत हासिल करे। तभी पैट कमिंस की टीम नंबर दो पर फिनिश कर पाएगी और उसे फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे। वहीं गुजरात टाइटंस के पास खोने को कुछ नहीं था। वह प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। वहीं हैदराबाद को एक पॉइंट मिलने के साथ ही दिल्ली और लखनऊ की उम्मीद भी पूरी तरह खत्म हो गई।
READ MORE HERE :-
IPL POINTS TABLE- PBKS ने बढ़ाईं RR की दिक्कतें
RR vs PBKS: Curran की आक्रामक पारी ने पंजाब को 5 विकेट से दिलाई जीत
T20 WORLD CUP से पहले ROHIT SHARMA ने अपने संन्यास को लेकर तोड़ी चुप्पी !
LSG के PLAYOFF से बाहर होने पर कप्तान KL RAHUL का बड़ा बयान