SRH vs RR Qualifier 2: SRH ने Qualifier 2 में RR को 36 रन से हराया

सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को IPL 2024 के दूसरे क्वालीफायर में 36 रन से हरा दिया है। हैदराबाद की टीम फाइनल में पहुंच गई है, जहां कोलकाता से उसकी भिड़ंत होगी।

k
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Sunrisers Hyderabad ने IPL 2024 के दूसरे क्वालीफायर में Rajasthan Royals को 36 रन से हराकर Final में जगह पक्की कर ली है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 175 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ध्रुव जुरेल के जूझारू अर्धशतकीय पारी के बावजूद 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शाहबाज अहमद ने तीन, अभिषेक ने दो और कमिंस-नटराजन ने 1-1 विकेट लिया।

176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत धीमी रही। टीम ने 4 ओवर में एक विकेट खोकर 24 रन बनाए। कैडमोर 16 गेंद में 10 रन ही बना सके। यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंद में 42 रन की दमदार पारी खेली। कप्तान संजू सैमसन 11 गेंद में 10 रन ही बना सके। रियान पराग ने 10 गेंद में 6 रन और अश्विन बिना खाता खोले आउट हुए। शिमरोन हेटमायर 10 गेंद में 4 रन ही बना सके हैं। ध्रुव ज्यूरेल ने अंत तक संघर्ष किया और नाबाद 56 रन बनाए लेकिन उनका अर्धशतक व्यर्थ हो गया। गर्दन पर गेंद लगने के बाद वह फिर दहाड़े लेकिन अपनी टीम को फाइनल में नहीं पहुंचा सके। शाहबाज अहमद ने तीन, अभिषेक ने दो और कमिंस-नटराजन ने 1-1 विकेट चटकाए। 

सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरे क्वालीफायर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 175 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से हेनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा का विकेट गंवा दिया। अभिषेक ने 5 गेंद में 12 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 15 गेंद में 37 रन ठोके। एडन मार्करम कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए। ट्रेविस हेड ने 28 गेंद में 34 रन बनाए। नीतीश 10 गेंद में पांच रन और अब्दुल बिना खाता खोले आउट हुए। हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंद में 50 रन बनाए। शाहबाज अहमद 18 और जयदेव 5 रन बना सके। ट्रेंट बोल्ट और आवेश ने 3-3 विकेट चटकाए।

 

Read more here : 

Patidar ने Virat Kohli को धन्यवाद देते हुए उनके लिए एक खास पोस्ट किया
Mahendra Singh Dhoni के संन्यास के बारे में क्या बोले CSK के CEO?

RCB की हार के बाद टूटा VIRAT, FAF और KARTHIK का दिल- दिया बड़ा बयान

TROPHY जितने के लिए छोड़नी पड़ेगी VIRAT को RCB

#Final #Sunrisers Hyderabad #Rajasthan Royals #IPL 2024
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe