सनराइजर्स हैदराबाद ने टेबल टॉपर्स राजस्थान रॉयल्स को हराकार बता दिया है कि SRH इस सीजन की एक बहुत मजबूत टीम है, पर इस जीत की एक खास बात है, SRH के लिए सिर्फ कोई एक हीरो नहीं रहा बलकी बहुत सारे सीतारे रहे है | तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं SRH की जीत के 5 बड़े हीरो कौन हैं
1) नितीश रेड्डी
SRH की टीम ने बहुत जल्दी 2 विकेट गवा दी थी, जिस वजह से टीम दबाव में आ गई थी | लेकिन तभी 20 साल के नीतीश रेड्डी एक ऐसी पारी खेलते हैं जिससे पूरा गेम बदल जाता है, नीतीश ने इस पारी में 180.95 की स्ट्राइक रेट से 42 गेंदों पर 76 रन बनाए थे।
2) हेनरिक क्लासेन
नीतीश रेड्डी ने पारी को संभाल लिया जरूर लिया था, लेकिन क्लासेन ने अंत में किया असली धमाका, जहा क्लासेन ने एक बहुत तेज़ पारी खेली, और 19 गेंदों पर 42 रन बनाये, इस पारी में क्लासेन ने 3 चौके और 3 छक्के लगाए थे।
3) भुवनेश्वर कुमार
राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे, और इस दबाव की स्थिति में कैप्टन पैट कमिंस ने आखिरी ओवर दिया भुवी को और उन्होंने मैच जीतवा दिया, भुवी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कुल मिलाकर 3 विकेट लिए थे |
4) टी नटराजन
नटराजन एक ऐसा नाम, जो डेथ ओवर्स के साथ-साथ अब पावरप्ले में भी तबाही मचा रहा है, और राजस्थान के खिलाफ इन्होने बहुत अच्छी गेंदबाजी की | अपने 4 ओवर में नटराजन ने सिर्फ 35 रन बनाए और 2 महत्वपूर्ण विकेट भी लिए | साथ ही डेथ ओवरों में बहुत अच्छी यॉर्कर भी डाली |
5) पैट कमिंस
पैट कमिंस एक चैंपियन कप्तान है जो कभी हार नहीं मानता, और RR के सामने भी इन्होने कुछ ऐसा ही करके दिखाया, और सिर्फ कप्तानी से ही नहीं, बल्की कमिंस ने अपनी गेंदबाजी से भी सभी को बहुत इम्प्रेस किया है | कमिंस ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 35 रन दिए हैं, और 2 विकेट लिए हैं |
READ MORE HERE:
KOHLI की तारीफ में फाफ डु प्लेसिस ने कही बड़ी बात- RCB | FAF DU PLESIS
KKR VS DC FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM