IPL 2024 FINAL SRH VS KKR : आईपीएल फाइनल में ये किसी ने नही सोचा था की वो हैदराबाद जो लीग मैचेस में 288 जैसे पहाड़ स्कोर बनाती थी वो फाइनल मैच में सिर्फ 113 बनाएगी, मैच के बाद कप्तान कमिंस ने कहा STARC ने अकेले हरा दिया |
IPL 2024 FINAL SRH VS KKR : आईपीएल फाइनल में ये किसी ने नही सोचा था की वो हैदराबाद जो लीग मैचेस में 288 जैसे पहाड़ स्कोर बनाती थी वो फाइनल मैच में सिर्फ 113 बनाएगी, मैच के बाद कप्तान कमिंस ने क्या कहा आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट्स से हरा दिया इस मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान PAT CUMMINS ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो टीम के ही विरुद्ध साबित हुआ पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद सिर्फ 113 रन ही बना सकी और आईपीएल फाइनल के इतिहास का सबसे छोटा स्कोर बनाया, जिसको चेस करना किसी भी टीम के लिए बाए हाथ का खेल होगा और ऐसा ही हुआ कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से इस फाइनल को अपने नाम किया मुकाबला हार जाने के बाद कप्तान पेट कमेंट्स ने क्या कहा
PAT CUMMINS PRESS CONFERENNCE
आईपीएल 2024 का फाइनल हार जाने के बाद हैदराबाद के कप्तान पेट कमिंस ने कहा बड़े मुकाबले में स्टार्क में एक बार फिर से कर दिखाया जो वह हमेशा से करते आए हैं आज बुरा प्रदर्शन रहा कोलकाता ने इस सीजन में हर मुकाबले में हराया क्वालीफायर वन में जैसा प्रदर्शन उन्होंने किया था आज भी उन्होंने वैसा ही प्रदर्शन किया शुरुआत से ही हम मुकाबले में नहीं थे लेकिन मुझे अपनी टीम पर गर्व है भले ही आज बल्लेबाजी ने हमारा साथ नहीं दिया लेकिन इस आईपीएल में हमारी ही बल्लेबाजी में तीन बार ढाई सौ से ऊपर का स्कोर बनाया तो बल्लेबाजी पर मुझे काफी ज्यादा गर्व है भुवनेश्वर कुमार जैसे एक्सपीरियंस खिलाड़ी के साथ खेलना काफी ज्यादा अच्छा रहा नटराजन, भूवी और जयदेव उनादकट के साथ खेल कर अच्छा लगा सपोर्ट स्टाफ कोचस मैनेजमेंट हैदराबाद की काफी शानदार है अंत में पैट कमिंस ने कहा जो खूबी हमारी बल्लेबाजी ने इस पूरे सीजन दिखाया वह काफी शानदार थी कोलकाता को जीत के लिए बधाइयां ।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।