RCB, MI, GT TRADE: एक ट्रेड से तीन टीमें बरबाद

आईपीएल 2024 में एक ऐसी ट्रेड डील हुई, जिस से तीन टीमों की किस्मत पलटी - RCB, MI और GT, जब ये ट्रेड हुआ तो दुनिया हैरान रह गई थी। क्योंकि किसी ने नहीं सोचा था कि हार्दिक वापस मुंबई इंडियंस में आएंगे

New Update
THREE TRADE
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आईपीएल नीलामी के अगले ही दिन एक ऐसी ऑल-कैश डील हुई, जिसकी वजह से तीन टीमें बर्बाद हुई | इस डील के मुताबिक हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटन्स से मुंबई इंडियंस आ गये थे, और कैमरून ग्रीन मुंबई इंडियंस से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में चले गए थे | इस डील के बाद तीनों टीमें आईपीएल 2024 में अब तक फ्लॉप ही चल रही है |

 

HARDIK

 

हार्दिक की एंट्री से मुंबई हुई फ्लॉप

पिछले तीन साल से MI की टीम खिताब नहीं जीत पा रही थी, इसलिए इस बार मुंबई इंडियंस एक बार फिर हार्दिक पंड्या को टीम में वापस लेकर आई, और तो और उन्होंने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बना दिया था | हार्दिक पंड्या की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही इस सीजन में अब तक कुछ खास नहीं रह रही है, मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अब तक हार्दिक की कप्तानी में 7 मैचों में से सिर्फ 3 ही मैच जीते हैं | हार्दिक ने आईपीएल 2024 में अब तक बल्लेबाजी से कुछ खास नहीं किया है, क्योंकि उन्होंने 7 पारियों में सिर्फ 141 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में भी हार्दिक ने निराश ही किया है, क्योंकि इस सीजन वो 11 की इकोनॉमी से रन लुटा रहे हैं |

 

GREEN

 

कैमरून ग्रीन ने लगाया आरसीबी को चुना | 

ट्रेड के जरिए RCB ने कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस से लेकर अपनी टीम में शामिल कर लिया था | सबको लगा ये एक ज़बरदस्त ट्रेड साबित होगा, लेकिन ये दाव आरसीबी को ही उल्टा पढ़ गया, क्योंकि आईपीएल 2024 में कैमरून ग्रीन इतना ज्यादा फ्लॉप  रहे है कि आरसीबी ने बीच में तो ग्रीन को प्लेइंग 11 से ड्रॉप ही कर दिया था | कैमरून ग्रीन ने आईपीएल 2024 की अपनी 5 पारियों में सिर्फ 65 रन बनाए हैं,  और गेंदबाजी भी उनकी कोई खास नहीं रही, क्योंकि वो 5 पारियों में सिर्फ 2 ही विकेट लिए हैं |

 

GILLL HARDIK

हार्दिक बिना अधूरी हो गई गुजरात टाइटन्स |

हार्दिक ने गुजरात टाइटन्स को अपनी कप्तानी में आईपीएल 2022 में ख़िताब जितवाया, उसके बाद 2023 में वो अपनी टीम को फाइनल में भी लेके गए। पर किसी ने भी नहीं सोचा था कि आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस छोड़ देंगे | अब ऐसे में गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल को GT का नया कप्तान बना दिया था | पर शुभमन की  कप्तानी अब तक इस सीजन में फेल चल रही है | इस सीजन GT 7 में सिर्फ 3 मैच ही जीत पाई है |

 

Also read here: 

SRH vs DC: Head और Abhishek ने पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाए

MUMBAI INDIANS की बेईमानी के TOP 6 सबूत

KL RAHUL ने तोडा MS DHONI का रिकॉर्ड !

TOP 5 LAST OVER FINISHES IN IPL HISTORY

Latest Stories