Video: हो गया चमत्कार, RCB पहुंची प्लेऑफ, भावुक हो गए Virat-Anushka

आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े कमबैक की कहानी RCB ने लिख डाली है. जिस चमत्कारी अंदाज में RCB ने PLAYOFFS का सफर तय किया, खुद विराट कोहली की आंखें नम हो गई. स्टैंड्स में मौजूद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी भावुक नजर आई.

New Update
rcbbb
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RCB vs CSK: आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े कमबैक की कहानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन लिख डाली है. IPL 2024 के अपने आखिरी लीग मैच में डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स को टूर्नामेंट से बाहर भेजकर बेंगलुरु ने चमत्कार कर दिखाया है. CSK को चिन्नास्वामी स्टेडियम में 27 रनों के मार्जिन से हराकर आरसीबी ने प्लेऑफ में जगह बनाई है. आखिरी ओवर के रोमांच में जब धोनी-जडेजा की जोड़ी के रहते CSK क्वालिफिकेशन की लकीर पर नहीं कर पाई. और यश दयाल ने अनसंग हीरो की तरह 17 रन डिफेंड किए इसने चिन्नास्वामी स्टेडियम के अंदर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया. 

दरअसल आरसीबी के खिलाफ चेन्नई को प्लेऑफ का टिकट हासिल करने के लिए 20 ओवर में 201 रनों की दरकार थी. हालांकि पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 5 विकेट खोकर  218 रनों का टोटल खड़ा किया. लेकिन दूसरी पारी में चेन्नई सुपर किंग्स मात्र 129 रनों पारी 6 विकेट खोकर मुश्किल में थी. यहां से मुकाबला जीतने से ज्यादा जरूरी सीएसके के लिए क्वालिफिकेशन पाना था. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए CSK को पांच ओवर में 72 रन चाहिए थे. 

तब रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की जोड़ी ने चेन्नई के लिए लड़ाई जारी रखी. JADEJA ( 22 गेंद पर 42 नाबाद) ने सीएसके को मुकाबले में बनाए रखा. धोनी ने भी दूसरे छोर से प्रहार जारी रखा और मामला आखिरी ओवर में पहुंचा जब CSK को 201 का टार्गेट प्राप्त करने के लिए 17 रनों की दरकार थी. आरसीबी के लिए 20 वां ओवर यश दयाल डालने आए और उसे ओवर की पहली ही गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने 110 मी का लंबा छक्का लगाकर pure स्टेडियम को शांत कर दिया. आखिरी पांच गेंद में सिर्फ 11 रन चाहिए थे लेकिन तभी यश दयाल की एक स्लोअर वन माही से कनेक्ट नहीं हुआ और शायद एक आखरी बार सीएसके की जर्सी में महेंद्र सिंह धोनी Out हुए. Csk के लिए 13 गेंदों में 25 रन की शायद आखिरी पारी खेलकर MSD पवेलियन लौटे और यहां से CSK फिनिशिंग लाइन पर नहीं कर पाई. 20 ओवर में 7 विकेट पर 191 रन के साथ चेन्नई ने पारी खत्म किया.

एक बेहद नाटककिय अंदाज में RCB ने CSK को 27 रनों से हराया. इस नतीजे के साथ CSK टूर्नामेंट से बाहर हो गई और आरसीबी आखिरी मैच में प्लेऑफ में जगह पक्की कर गई. इस जीत के बाद स्टेडियम में फंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. ग्राउंड पर खिलाड़ियों का जोश सातवें आसमान पर पहुंच गया. जिस चमत्कारी अंदाज में आरसीबी ने PLAYOFFS का सफर तय किया, खुद विराट कोहली (Virat Kohli) की आंखें भी नम हो गई. स्टैंड्स में मौजूद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी भावुक नजर आई. पूरे आरसीबी के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी की भावनाएं देखने लायक थी. खुशी के आंसुओ से RCB की टीम के खिलाड़ियों की आंखें भर आई.

 



Read more here : 

CSK VS RCB VS RAIN कौन करेगा PLAYOFFS के लिए QUALIFY ?

RCB VS CSK FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM

RCB vs CSK Preview: पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग 11, हेड टू हेडRCB vs CSK Preview: पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग 11, हेड टू हेड

Gautam Gambhir बनेंगे भारत के नए कोच, BCCI ने दिया ऑफर!




Latest Stories