VIRAT KOHLI ने जीती ऑरेंज कैप, अवॉर्ड जीतने के बाद क्या बोले कोहली?

विराट कोहली एक ऐसा नाम जिसने आईपीएल 2024 में आग ही लगाके रख दी | विराट ने इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप को अपना नाम कर लिया है | लेकिन ऑरेंज कैप जीतने के बाद विराट कोहली ने क्या कहा? आइए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं | 

author-image
By Priyanshu navani
New Update
I;I
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

विराट कोहली एक ऐसा नाम जिसने आईपीएल 2024 में आग ही लगाके रख दी | विराट ने इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप को अपना नाम कर लिया है | कोहली इस सीजन में अपने प्राइम फॉर्म में थे, जहां उन्होंने सभी बॉलर्स की बहुत पिटाई की | लेकिन ऑरेंज कैप जीतने के बाद विराट कोहली ने क्या कहा? आइए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं | 

विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में 15 मैचों में 741 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 154.70 की रही, और साथ ही में उनका औसत भी 61.75 की थी | इस सीज़न उनके नाम 1 शतक और 5 अर्धशतक हैं | पहले 7-8 मैचों में तो आरसीबी की टीम 10वें नंबर पर थी लेकिन उसके बाद आरसीबी सारे मैच जीत कर प्लेऑफ में पहुंच गई थी, और उसमे सबसे ज्यादा योगदान विराट कोहली का ही था | प्लेऑफ़ में आरसीबी की टीम एलिमिनेटर में हार कर बाहर हो गई थी, इसका मतलब कुछ खिलाड़ियों का मुकाबला कोहली ने मैच भी कम खेला है पर फिर भी सबसे ज्यादा रन बनाया है | 

ऑरेंज कैप जीतने के बाद कोहली ने अपनी परफॉर्मेंस को लेके बड़ी स्टेटमेंट देते हुए कहा की " इस सीज़न के लिए ऑरेंज कैप पाकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह एक उतार-चढ़ाव भरा सफर था, पूरे सीज़न में मैंने अपनी टीम के लिए जिस तरह से प्रदर्शन किया उससे मैं वास्तव में खुश था, लेकिन बाद के हिस्से में अधिक महत्वपूर्ण बात यह थी कि क्वालिफाई करने के लिए हमें हर गेम जीतने की ज़रूरत थी। कुछ ऐसा जिसे मैं आईपीएल के 2025 सीज़न में भी दोहराने की उम्मीद करता हूं। आप सबकी सहायता के लिए बहुत धन्यवाद। "

VIRAT KOHLI तो ऑरेंज कैप जीत गए, पर उन्हें मलाल एक ही चीज का रहेगा कि प्लेऑफ तक आ कर भी आरसीबी आईपीएल 2024 नहीं जीत पाई | पर जो लोग ये कहते थे कि कोहली तेज़ नहीं खेल पाते उनको तो इस सीज़न में विराट कोहली ने मुँह तोड़ जवाब दिया है |

 

READ MORE HERE 

Eng vs Pak: इंग्लैंड ने दूसरे T20 में पाकिस्तान को 23 रनों से हराया

India T20 World Cup Schedule, कब और कितने बजे शुरू होंगे मैच?India T20 World Cup Schedule, कब और कितने बजे शुरू होंगे मैच?

क्या HARDIK-NATASHA हो रहे है एक दूसरे से अलग ?

ABHISHEK SHARMA ने FINAL मे पहुंचने के बाद दिया बड़ा बयान

Latest Stories