Mahendra Singh Dhoni के संन्यास के बारे में क्या बोले CSK के CEO?

IPL 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस को बड़ी खुशखबरी मिली है. टीम के मालिक काशी विश्वनाथन ने धोनी के संन्यास के सवाल पर ऐसी बात कही है जिसकी उम्मीद सभी फैंस को थी.

New Update
d
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chennai Super Kings जैसे ही IPL 2024 से बाहर हुई तो उसके फैंस का दिल टूट गया. इसके बाद सबसे बड़ा सवाल ये था कि क्या MS Dhoni अब संन्यास ले लेंगे? क्या वो अगले सीजन में नहीं खेलेंगे? यही सवाल चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक काशी विश्वनाथन से भी किया गया है और इसका जवाब उन्होंने दे दिया है. काशी विश्वनाथन ने इशारों ही इशारों में बता दिया कि धोनी अगला सीजन खेल सकते हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसने चेन्नई और धोनी के फैंस की बांछें खिला दी हैं.

CSK CEO Kasi Viswanathan ने जताई उम्मीद:

चेन्नई सुपर किंग्स के CEO काशी विश्वनाथन ने कहा कि टीम धोनी के फैसले का इंतजार करेगी। उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइजी ने कभी भी अपने पूर्व कप्तान के फैसले में हस्तक्षेप नहीं किया। विश्वनाथन ने यह भी कहा कि फैंस की तरह फ्रेंचाइजी भी उम्मीद कर रही है कि धोनी वापस आएंगे और IPL 2025 का एक और सीजन खेलेंगे। RCB के खिलाफ मैच के बाद धोनी काफी निराश नजर आए थे। उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थीं।

धोनी के संन्यास के सवाल पर काशी विश्वनाथन ने कहा, ‘आप सभी लोग जानते हैं कि धोनी ही अपने सारे फैसले लेते हैं और सही समय पर ही वो इसका ऐलान करते हैं. जब वो फैसला कर लेंगे उसके बाद ही हमें पता चलेगा. लेकिन हमें उम्मीद है कि धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अगला सीजन भी खेलेंगे. ये मेरी और फैंस की उम्मीद है.’

इस सीज़न में Dhoni:

अगर धोनी की बैटिंग और कीपिंग की बात करें तो इस सीजन भी उन्होंने कमाल ही किया. धोनी ने इस सीजन 110 की औसत से 110 रन बनाए. उन्होंने स्ट्राइक रेट भी लगभग 230 का रहा. फिनिशर की भूमिका में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया. साफ है अब बात उनके पैर की चोट पर अटकती है. इसका जवाब मिलते ही धोनी का अगला कदम साफ हो जाएगा.

धोनी ने आईपीएल का पूरा सीजन चोट के साथ खेला.धोनी के घुटने में चोट है और ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि ये खिलाड़ी इलाज के लिए लंदन जा सकता है. इलाज के बाद ही पता चल पाएगा कि धोनी अगले सीजन में खेल पाएंगे या नहीं. अभी धोनी के पास काफी वक्त है. धोनी के जिगरी दोस्त सुरेश रैना भी कह चुके हैं कि इस खिलाड़ी को अगला सीजन खेलना चाहिए.

RCB से हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने अपने भविष्य पर कोई अपडेट नहीं दिया। IPL 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब जीता था। फाइनल मैच के बाद धोनी ने कहा था कि वह एक सीजन और खेलना चाहते हैं। यह उनके फैंस के लिए तोहफा होगा। 

 

Read more here : 

KOHLI की ORANGE CAP खतरे में PARAG करेंगे OVERTAKE ?

RICKY PONTING नहीं बनना चाहते INDIAN TEAM के HEAD COACH

RCB की हार के बाद टूटा VIRAT, FAF और KARTHIK का दिल- दिया बड़ा बयान

TROPHY जितने के लिए छोड़नी पड़ेगी VIRAT को RCB

Latest Stories