CSK की हार के बाद क्या बोले गायकवाड़ ?

हार के बाद सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चेहरे पर थोड़ी सी तो परेशानी दिख रही थी, लेकिन इस हार के बाद गायकवाड़ ने क्या बोला आइए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं |

author-image
By Priyanshu navani
BHVCGHVC
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

आईपीएल 2024 में जब शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मैच खेला जा रहा था तब GT ने चेन्नई को हराकार एक बहुत बड़ा झटका दे दिया है, क्योंकि इस चीज की किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी | और इस हार के बाद सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चेहरे पर थोड़ी सी तो परेशानी दिख रही थी, लेकिन इस हार के बाद गायकवाड़ ने क्या बोला आइए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं |

चेन्नई को लगा बहुत बड़ा झटका

गुजरात टाइटंस ने चेन्नई के सामने 35 रनो से मैच को जीत कर, सीएसके को बहुत बड़ी धुविधा में डाल दिया है,   क्योंकि अब उन्हें लगातार अपने बचे हुए दोनों मैच जितने होंगे | हालाकी सीएसके अभी टॉप 4 में बनी हुई है पर अभी प्लेऑफ की रेस बहुत ज्यादा मुश्किल हो चुकी है, अब ऐसा ना हो सीएसके को ये हर बाद में जाके बहुत चुभे |

हार के बाद क्या बोले कैप्टन

सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड भी जानते हैं कि उनकी टीम के लिए ये मैच जितना कितना जरूरी था, गायकवाड ने मैच हरने के बाद कहा की "हमारी फील्डिंग ने हमें निराश किया, मुझे लगता है कि हमने 10-15 रन अतिरिक्त दिए, निष्पादन के लिहाज से हम अच्छे थे, लेकिन उन्होंने कुछ बहुत अच्छे शॉट खेले। जब बल्लेबाज इतना अच्छा खेल रहे हों और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों तो आप उन्हें नियंत्रित नहीं कर सकते। यह वास्तव में तेज़ है, हमें तेज़ी से उड़ान भरनी है और चेन्नई में हमारा खेल कठिन है, इसलिए हमें वहां भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।"

IPL 2024 में CSK की बल्लेबाज़ी पर बहुत सवाल उठ रहे हैं क्योंकि बार-बार इनके ओपनर पावरप्ले में फेल हो जाते हैं, साथ ही गेंदबाजी में भी सीएसके कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं दे रही, अब सीएसके के आने वाले मैच भी आसान नहीं होने वाले क्योंकि उन्हें अभी राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी से खेलना है, तो सीएसके के लिए मामला आसान नहीं होने वाला है | अब देखते हैं कि सीएसके प्लेऑफ़ में क्या पहुंचेगा या नहीं?

 

READ MORE HERE:



CSK VS GT FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM



IPL 2024 POINTS TABLE- RCB ने करा PBKS को PLAYOFF'S की RACE से बाहर।



RCB vs PBKS: बेंगलुरु की लगातार चौथी जीत, पंजाब को 60 रन से हराया



MI,PBKS OUT CSK, DC, RCB के बीच IPL 2024 TOP 4 की रेस

#csk #IPL 2024
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe