IPL 2024 : किस टीम के कितने प्रतिशत चांस, कौन जाएगा PLAYOFFS ?

IPL 2024 में लीग स्टेज के मैच कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएंगे, और अब बारी आने वाली है प्लेऑफ की, तो क्वालिफाई करने के लिए किस टीम के साथ कितने प्रतिशत चांस हैं, तो आइए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं।

author-image
By Priyanshu navani
RTRTRT
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

आईपीएल 2024 में लीग स्टेज के मैच कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएंगे, और अब बारी आने वाली है प्लेऑफ की, तो क्वालिफाई करने के लिए किस टीम के साथ कितने प्रतिशत चांस हैं, तो आइए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं। केकेआर और राजस्थान रॉयल्स तो खैर पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं, लेकिन बाकी टीम के लिए क्या परिदृश्य है ये भी जान ना बहुत जरूरी है


रेस में SRH सबसे आगे

एसआरएच ने आईपीएल 2024 में अब तक बहुत अच्छी क्रिकेट खेली है, जिस वजह से वो 14 प्वाइंट्स के साथ इस वक्त चौथे नंबर पर है, और अभी भी उनके 2 मैच बाकी हैं, और सबसे बड़ी बात उनके लिए दोनों बचे हुए मैच आसान हैं क्योंकि उन्हें पंजाब और GT से खेलना है, इसलिए SRH के लिए क्वालिफाई करने की 87.3% संभावना है |

CSK की दहाड़

चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इस आईपीएल सीजन में अपना दम दिखाया है और उनके भी प्लेऑफ में जाने के लिए अच्छे खासे चांस हैं, क्योंकि उनकी किस्मत उनके खुद के ही हाथ में है, जहां वो आरसीबी को हराकर प्लेऑफ में आराम से पहुंच सकते हैं | सीएसके इस वक्त प्वाइंट टेबल प्वाइंट टेबल में तीसरा नंबर पर है, और क्वालिफाई करने के उनके 72.7% चांस हैं |


DC और LSG के लिए हुआ लगभग असंभव

डीसी और एलएसजी की खराब परफॉर्मेंस के बाद उनके क्वालिफिकेशन के चांस भी लगभग असंभव हो चुके हैं, क्यूकी डीसी 14 पॉइंट पर तो पहुंच गई है, लेकिन उनका नेट रन रेट काफी खराब है | एलएसजी के साथ भी अब कुछ ऐसा ही मामला है क्योंकि वो भी अब सिर्फ 14 प्वाइंट तक ही पहुंच पाएँगे, और उनका नेट रन रेट भी काफी ज्यादा खराब हो चुका है | जिस वजह से डीसी के लिए क्वालिफाई करने की सिर्फ 0.7% संभावना है, और वही एलएसजी के लिए 0.2% की संभावना है |

RCB की वापसी ?

जो टीम बहुत समय तक दसवें नंबर पर थी उस टीम ने लगातार 5 मैच जीतेकर टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी की है, और आरसीबी अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है और काफी आगे भी है, और अब उनके लिए एक ही चुनौती है कि उन्हें CSK को अच्छे अंतर से हराना है, जिसके बाद वो नेट रन रेट के मामले में सीएसके से आगे हो पायें, आरसीबी के लिए प्लेऑफ़ में जाने की 39.3% संभावना है |

 

Read more here:

KKR के CEO ने बताया ROHIT SHARMA और ABHISHEK NAIR के बीच की बात

DRAVID का कोचिंग कॉन्ट्रैक्ट खत्म, WHO WILL BE INDIA NEW COACH

DC vs LSG Dream 11 Prediction: Rahul को बनाओ कप्तान, होगी बंपर विनिंग

DC VS LSG PREVIEW- क्या DC करेगी LSG को PLAYOFFS की RACE से बाहर ?DC VS LSG PREVIEW- क्या DC करेगी LSG को PLAYOFFS की RACE से बाहर ?

#rcb #csk #lsg #dc
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe