IPL 2024 का मुकाबला नंबर 33: आज इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को भले ही जीत मिल गई हो लेकिन मुंबई की जीत से ज्यादा चर्चे आशुतोष शर्मा की बल्लेबाजी के हैं पंजाब किंग्स के इस स्टार बल्लेबाज ने आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ (MI vs PBKS) मुकाबले में साथ छक्के और दो चौके जड़कर कुल 61 रन बनाए, जिसके चलते पंजाब किंग्स जीत की तरफ अग्रसर थी और मुकाबले में बनी रही लेकिन आखिर में आशुतोष ने अपना विकेट गवा दिया और मुंबई इंडियंस को जीत मिल गई ।
पंजाब के लिए शानदार बल्लेबाजी करने वाले आशुतोष कौन है जिन्होंने बुमराह और हार्दिक की गेंद पर छक्के चौकों की बरसात की ?
Ashutosh Sharma का जन्म मध्य प्रदेश के छोटे से शहर रतलाम में हुआ जिसके बाद उनकी शुरुआती पढ़ाई इंदौर में हुई, आशुतोष साल 2023 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार परफॉर्मेंस करने के बाद लाइमलाइट में आए जहां पर उन्होंने एक मुकाबले में एमपी के खिलाफ 11 गेंद में हाफ सेंचुरी जड़ी जो कि किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा फास्टेस्ट T20 हाफ सेंचुरी है। आशुतोष के इस कारनामे के बाद आशुतोष को काफी ज्यादा मौके मिले और आशुतोष की सफलता में नमन ऊर्जा का काफी ज्यादा हाथ रहा जहां पर उनकी कप्तानी में आशुतोष ने मध्य प्रदेश के लिए डेब्यू किया
साल 2019 में गुजरात के खिलाफ मिली पंजाब की जीत के बाद आशुतोष ने कहा मैंने अपने आखिरी T20 गेम में 84 रन बनाए थे जिसके बाद टीम में एक नए कोच आए जिनको मैं बिल्कुल भी पसंद नहीं था, उन्होंने बताया कि उन्होंने चयन ट्रायल में 40 – 50 गेंद में 90 रन की पारी खेली थी इसके बावजूद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उनका चयन नहीं हुआ,वह समय आशुतोष के लिए काफी ज्यादा मुश्किल था क्योंकि उसके बाद आशुतोष डिप्रेशन का शिकार हुए जिससे उनका खेल काफी ज्यादा प्रभावित हुआ
Also Read:-
ऋषभ पंत का कीपिंग में कमाल, गुजरात टाइटन्स के लिये बने काल
GT vs DC: दिल्ली के गेंदबाजों के हावी होने से गुजरात 89 रन पर ऑलआउट
T20 World Cup: कोहली और रोहित ओपनिंग करेंगे, गिल-जायसवाल कौन टीम में?
RIYAN PARAG की हुई वर्ल्ड कप में एंट्री, ये खिलाड़ी जाएगा बाहर?