इस हार से करना होगा MOVE ON – PAT CUMMINS PRESS CONFERENNCE

क्वालीफायर 1 में मिली हार के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी ज्यादा हताश नजर आए उन्होंने कहा अच्छा है हमारे पास अभी भी वापसी का एक और मौका है क्वालीफायर 2 में हम बेहतर परफॉर्मेंस देंगे |

author-image
By Nitin Bhardwaj
New Update
CC
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IPL 2024 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली बुरी हार के बाद कप्तान पेट कमिंस ने कहा इस हार से "MOVE ON" करना होगा ।

 PAT CUMMINS PRESS CONFERENNCE : IPL 2024 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली बुरी हार, एसआरएच ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया टॉस के दौरान कप्तान कमिंस का कहना था कि हम बल्लेबाजी से दवाब बनाना चाहते हैं जो कि इस मुकाबले SRH की टीम कर न सकी शुरुआत से ही हैदराबाद में अपने विकेट्स गवाती गई मैच की दूसरी ही गेंद पर हैदराबाद के ओपनर ट्रेविस हेड चलते बने जिसके बाद विकेट्स का तांता लग गया और एक के बाद एक करके हैदराबाद विकट खोती रही हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी ने 55 रन जरूर बनाए लेकिन उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज क्रीज पर खड़ा ना हो सका अंत में गिरते पड़ते हैदराबाद में कोलकाता को 160 रनों का टारगेट दिया जिसको हंसते हुए कोलकाता की टीम ने आसानी से चेस कर दिया हार के बाद PRESS CONFERENNCE में कप्तान CUMMINS काफी हताश नजर आए और बोले इस हार से मूव ऑन करना होगा ।

PRESS CONFERENCE में क्या बोले कप्तान CUMMINS 


क्वालीफायर 1 में मिली हार के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी ज्यादा हताश नजर आए उन्होंने कहा अच्छा है हमारे पास अभी भी वापसी का एक और मौका है क्वालीफायर 2 में हम बेहतर परफॉर्मेंस देंगे इस मुकाबले में हमने शुरू से ही खराब परफॉर्मेंस किया शुरुआत से ही हम विकेट खोते रहे और KKR की टीम की भी काफी ज्यादा तारीफ करनी होगी जिस तरीके से उन्होंने गेंदबाजी की वह काबिले तारीफ है हमने पावर प्ले से ही विकेट्स गवा और बाद में गेंदबाजी भी हम उस तरीके से नहीं कर पाए यह हार बहुत चुभने वाली है,जरूर फाइनल में पहुंचने का एक सुनहरा मौका था लेकिन अभी भी हमारे पास एक और मौका है जिसमें हम जान लगा देंगे ।

READ MORE HERE:

कब लेंगे MS DHONI RETIREMENT : CSK OFFICIAL ने बताया

HARBHAJAN का बड़ा बयान इस युवा का जल्द होगा DEBUT- IPL 2024

RCB का ऐसा खिलाड़ी जो CRICKET खेलना छोड़ने वाला था

Shahid Afridi ने किया Virat Kohli का स्वागत! Kohli की पाकिस्तान में खेलने पर दी प्रतिक्रिया

 

Latest Stories