FINAL में भी ऐसा ही खेलेंगे – SHREYAS PRESS CONFERENNCE

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस काफी कॉन्फिडेंट नजर आए KKR की इस डोमिनेटिंग परफॉर्मेंस के लिए उन्होंने पूरी टीम की तारीफ की और बोले जिस तरीके से हमने पूरे सीजन खेल दिखाया है |

author-image
By Nitin Bhardwaj
CC
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

IPL 2024 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में SRH की टीम को जबरदस्त तरीके से हारने के बाद KKR के कप्तान SHREYAS IYER PRESS CONFERENCE में खुश नजर आए और बोले फाइनल में भी ऐसा ही खेलेंगे ।


21 MAY को खेले गए IPL 2024 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को रौंद डाला सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान कमिंस टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो बाद में SRH के ऊपर ही भारी पड़ गया हैदराबाद की टीम जब बल्लेबाजी करने आई तो पारी की दूसरी ही बॉल पर एक्सप्लोसिव ओपनर ट्रेविस हेड को उन्हीं के ऑस्ट्रेलियन दोस्त मिचेल स्टार्क ने बोल्ड कर दिया और वहीं से सनराइजर्स हैदराबाद का इस मुकाबले में डाउनफॉल शुरू हो गया हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी ने जरूर दम खम दिखाया लेकिन मुकाबले की शुरुआत से ही SRH की टीम मैच में नहीं थी और KKR ने उनको पूरी तरह से डोमिनेट किया आखिर में गिरते-पड़ते हैदराबाद ने KKR को 160 रनों का लक्ष्य दिया जिसको बड़ी ही आसानी से दो विकेट खोकर KKR ने चेस कर लिया,KKR के लिए कप्तान श्रेयस और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने फिफ्टी लगाई और मुकाबले को आसानी से खत्म किया, मैच के बाद कप्तान श्रेयस प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी अच्छे मूड में और कॉन्फिडेंट नजर आए और बोले फाइनल में भी ऐसे ही परफॉर्मेंस देंगे ।

SHREYAS IYER PRESS CONFERENCE 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस  काफी  कॉन्फिडेंट नजर आए KKR की इस डोमिनेटिंग परफॉर्मेंस के लिए उन्होंने पूरी टीम की  तारीफ की और बोले  जिस तरीके से हमने पूरे सीजन खेल दिखाया है टीम के अंदर जिस तरीके की यूनिटी है उसने काफी ज्यादा हमें मदद की गेंदबाजी को लेकर भी अय्यर ने कहा की जैसा बोलिंग यूनिट हमारे पास है बोलिंग में जैसी वैरायटी हमारे पास है वह कहीं ना कहीं हमारी खासियत है और बतौर कप्तान जैसी टीम मुझे मिली है जैसी परफॉर्मेंस इस टीम ने की है मैं बेहद खुश हूं  गुरबाज  IPL 2024 का पहला मुकाबला खेल रहे थे और  जिस तरीके की शुरुआत उन्होंने दी उसने काफी ज्यादा फायदा पहुंचाया ओवरऑल परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए SHREYAS ने कहा IPL 2024 के फाइनल में भी ऐसी परफॉर्मेंस बरकरार रखेंगे

READ MORE HERE:

KKR vs SRH: कोलकाता बनी पहली FINALIST, हैदराबाद को 8 विकेट से हराया

HARBHAJAN का बड़ा बयान इस युवा का जल्द होगा DEBUT- IPL 2024

RCB का ऐसा खिलाड़ी जो CRICKET खेलना छोड़ने वाला था

Shahid Afridi ने किया Virat Kohli का स्वागत! Kohli की पाकिस्तान में खेलने पर दी प्रतिक्रिया

 

#IPL 2024 #SHREYAS PRESS CONFERENNCE #SHREYAS
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe