IPL 2025 Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2025 से पहले अपने खेमे में बड़ा बदलाव कर दिया है। दिल्ली ने उस इंग्लिश दिग्गज को वापस लाने का फैसला किया, जिसने टीम के लिए आखिरी मुकाबला 11 साल पहले यानी 2014 के आईपीलएल में खेला था। तो आइए जानते हैं कि दिल्ली की यह चाल कैसी रहेगी और उन्होंने किस इंग्लिश दिग्गज को टीम से जोड़ा है।

इंग्लिश दिग्गज की 14 साल बाद Delhi Capitals में हुई वापसी

यहां हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन की। Delhi Capitals ने आईपीएल के 18वें सीजन से पहले केविन पीटरसन को टीम का मेंटॉर घोषित कर दिया है। दिल्ली की तरफ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसके जरिए पीटरसन के मेंटॉर बनने की जानकारी साझा की।

11 साल पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे पीटरसन

बता दें कि केविन पीटरसन ने 2012 से 2014 तक आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला। पीटरसन दो सीजन तक दिल्ली के साथ जुड़े रहे। अब वह आईपीएल 2025 में टीम के साथ मेंटॉर के रूप में नजर आएंगे। पीटरसन ने दिल्ली के साथ अपने पहले सीजन यानी आईपीएल 2012 में 8 मैच खेले, जिनकी 8 पारियों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61 की औसत और 147.34 के स्ट्राइक रेट के साथ 305 रन बनाए। इस दौरान उनका हाई स्कोर 103* रनों का रहा।

फिर आईपीएल 2014 में दिल्ली के लिए खेलते हुए पीटरसन ने 11 मैचों की 11 पारियों में 29.40 की औसत और 126.18 के स्ट्राइक रेट से 294 रन बनाए, जिसमें उनका हाई स्कोर 58 रनों का रहा।

केविन पीटरसन का आईपीएल करियर

गौरतलब है कि केविन पीटरसन ने अपने आईपीएल करियर में 36 मुकाबले खेले। इन मैचों की 36 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 37.07 की औसत और 134.72 के स्ट्राइक रेट से 1001 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए, जिसमें हाई स्कोर 103* रनों का रहा।