Venkatesh Iyer Breaks Silence on KKR Captaincy: आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाना है। यह मैच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मैच के लिए अब एक महीने से भी कम समय बचा है। लेकिन अभी तक आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान की घोषणा नहीं की गई है। कोलकाता के पहले मैच से पहले स्टार बल्लेबाज Venkatesh Iyer ने कप्तानी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है और अपनी दिली इच्छा भी जाहिर की है।

"कप्तानी से भागूंगा नहीं..." - Venkatesh Iyer

वेंकटेश अय्यर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बातचीत में कहा, "अगर मुझे कप्तानी का मौका मिलता है, तो मैं इसे जरूर करूंगा। इससे इनकार करने की कोई वजह नहीं है। कप्तानी सिर्फ एक टैग नहीं है, असली बात नेतृत्व की होती है।"

Venkatesh Iyer ने आगे कहा, "एक कप्तान का काम सिर्फ टीम को मैदान पर संभालना नहीं, बल्कि ड्रेसिंग रूम में भी प्रेरणा देना होता है। मैं मध्य प्रदेश टीम के लिए खेलता हूं और वहां भी मेरी राय को अहमियत दी जाती है, भले ही मैं कप्तान नहीं हूं।"

KKR में क्यों आया कप्तानी का संकट?

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्रॉफी जीती थी। तब टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर थे। लेकिन कोलकाता ने उन्हें आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स में कप्तान की तलाश शुरू हुई। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा।

आईपीएल में वेंकटेश अय्यर

वेंकटेश अय्यर ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 50 मैच खेले हैं। इन 50 मैचों में उन्होंने 31.57 की औसत से 1326 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं।

Read More Here:

IND vs PAK: ताश के पत्तों की तरह बिखरी पाकिस्तान की बैटिंग ऑर्डर, भाारतीय गेंदबाजों ने लिए खटा-खट विकेट

Watch: IND vs PAK में बरसने को तैयार Virat Kohli..., Team India से पहले पहुंचे स्पेशल प्रैक्टिस में

Mohammed Shami ने Brett Lee को छोड़ा पीछे, IND vs BAN मैच में खोला पंजा... बनाए कई रिकॉर्ड

चोट ने पड़ोसी मुल्क को दिया बड़ा झटका, पाकिस्तान का ये स्टार बैटर IND vs PAK मैच से बाहर!