IPL 2025 Suresh Raina in RCB: आईपीएल 2025 शुरू होने में करीब 22 दिन बचे हैं। इस लीग का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है। इन सबके बीच चेन्नई सुपर किंग्स के एक दिग्गज स्टार खिलाड़ी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि Suresh Raina हैं, जो जल्द ही बेंगलुरु के साथ जुड़ सकते हैं।

बेंगलुरु टीम में शामिल होंगे Suresh Raina?

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि Suresh Raina रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फील्डिंग कोच बन सकते हैं। आपको बता दें कि बेंगलुरु के खेमे में फिलहाल कोई फील्डिंग कोच नहीं है। वहीं दिनेश कार्तिक 2025 के सीजन में टीम के मेंटॉर और बैटिंग कोच के रूप में नजर आएंगे।

आईपीएल में रैना के आंकड़े

सुरेश रैना ने आईपीएल में 205 मैच खेले हैं। 205 मैचों में उन्होंने 32.51 की औसत से 5528 रन बनाए हैं। इसमें 39 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 44.72 की औसत से 25 विकेट भी लिए हैं। सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 176 मैचों में 32.32 की औसत से 4687 रन बनाए हैं।

रैना का धोनी से है खास कनेक्शन

15 अगस्त 2020 को एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उसी दिन सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। 6 सितंबर 2022 को रैना ने आईपीएल को भी अलविदा कह दिया था।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।