Mumbai Indians IPL 2025 Jersey: मुंबई इंडियंस (MI) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए नई जर्सी रिवील कर दी है। इस बार मुंबई की जर्सी देखने के लिहाज से काफी अलग लग रही है। हालांकि जर्सी में पुराना एहसास भी है। जर्सी लॉन्च के साथ मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने फैंस के लिए एक इमोशनल मैसेज भी शेयर किया। मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो साझा कर आगामी सीजन के लिए जर्सी रिवील की।

जर्सी में पुराना नीला और गोल्ड कलर बरकरार रखा गया है, लेकिन डिजाइन में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। जर्सी लॉन्च के वीडियो में कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी नजर आए। इसके अलावा टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी दिखे। वहीं धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा भी वीडियो में दिखाई दिए।

इस वीडियो के जरिए हार्दिक पांड्या ने फैंस को मैसेज देते हुए कहा कि इस बार उनके पास मुंबई की लिगेसी वापस लाने का पूरा मौका है। पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में कप्तान के बदलाव के बाद टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया था।

वीडियो में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, "प्रिय पलटन, हम जानते हैं कि हमारा पिछला सीजन भूलने लायक था। लेकिन अब नया सीजन हमारे पास इसको सही बनाने के साथ है। 2025 हमारे लिए लिगेसी वापस लाने का मौका है जहां से यह संबंध रखती है। नीले और सुनहरे के साथ हम मैदान पर उतरेंगे मुंबई की तरह खेलने के लिए। यह सिर्फ हमारी जर्सी नहीं है, यह आपसे वादा है।

पिछले सीजन खराब रहा था मुंबई का प्रदर्शन

बता दें कि पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में मुंबई का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। टीम 14 में से सिर्फ 4 लीग मुकाबले जीतने के बाद पॉइंट्स टेबल में 10वें पायदान पर रही थी।

Read more:

क्रिकेटर Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma का हुआ तलाक, 18 महीनों से रह रहे थे अलग

England 11: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 घोषित, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के लिए किए कई सारे बदलाव

AFG vs SA: Champions Trophy में अफगानिस्तान-दक्षिण अफ्रीका की टक्कर, पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड रिकॉर्ड; जानें A टू Z डिटेल्स

"ये मेरी सबसे..." लाजवाब सेंचुरी के लिए Shubman Gill बने प्लेयर ऑफ द मैच, अपनी बैटिंग और रोहित-विराट को लेकर कही ये बात