5 Indian Origin Cricketers Playing For Foreign Teams : क्रिकेट भारत में एक धर्म की तरह है, जहां हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनकर देश का प्रतिनिधित्व करे, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो भारतीय मूल के होने के बावजूद भारत के लिए खेलने का मौका नहीं पा सके।

5 Indian Origin Cricketers Playing For Foreign Teams

5 Indian Origin Cricketers Playing For Foreign Teams
5 Indian Origin Cricketers Playing For Foreign Teams
इन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा को विदेशी धरती पर आजमाया और अब वहां की टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आइए, ऐसे ही 5 भारतीय मूल के क्रिकेटरों के बारे में जानते हैं, जो अब विदेशी टीमों का हिस्सा हैं।

विक्रमजीत सिंह (नीदरलैंड)

विक्रमजीत सिंह (Vikramjit Singh) का जन्म पंजाब के चीमा खुर्द में हुआ था, लेकिन कम उम्र में उनका परिवार नीदरलैंड चला गया। वहां उन्होंने क्रिकेट को अपने करियर के रूप में चुना और नीदरलैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना शुरू किया। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने 2019 में डेब्यू किया और अब तक 25 से अधिक वनडे मैचों में 800 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

उनकी बल्लेबाजी में आक्रामकता और स्थिरता का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है। भारत में प्रतिस्पर्धा के कारण उन्हें मौका नहीं मिला, लेकिन नीदरलैंड के लिए वह एक अहम खिलाड़ी बन गए हैं।

ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड)

ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था, लेकिन उनका परिवार न्यूजीलैंड चला गया। इस लेग स्पिनर ने अपनी फिरकी से कीवी टीम में जगह बनाई। सोढ़ी (Ish Sodhi) ने अब तक 20 टेस्ट, 50 से अधिक वनडे और कई टी20 मैच खेले हैं। उनकी गेंदबाजी में विविधता और सटीकता उन्हें खास बनाती है। भारत में स्पिनरों की लंबी फेहरिस्त के कारण उन्हें मौका नहीं मिला, लेकिन न्यूजीलैंड के लिए वह एक अहम गेंदबाज हैं।

केशव महाराज (दक्षिण अफ्रीका)

केशव महाराज (Keshav Maharaj) भारतीय मूल के स्पिनर हैं, जिनके पिता भारत में रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं। उनका जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ और उन्होंने वहां की टीम के लिए अपनी पहचान बनाई। केशव (Keshav Maharaj) ने 49 टेस्ट और 31 वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी धीमी गति और सटीक लाइन-लेंथ उन्हें प्रभावी बनाती है। भारत में स्पिनरों की भीड़ के बीच वह दक्षिण अफ्रीका के लिए चमक रहे हैं।

जसकरण मल्होत्रा (अमेरिका)

जसकरण मल्होत्रा (Jaskaran Malhotra) का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था, लेकिन वह अमेरिका चले गए। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने एक ओवर में 6 छक्के लगाकर सुर्खियां बटोरीं। जसकरण (Jaskaran Malhotra) ने अमेरिकी टीम के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं। भारत में विकेटकीपरों की प्रतिस्पर्धा के कारण उन्हें मौका नहीं मिला, लेकिन अमेरिका में वह अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।

रचिन रविंद्र (न्यूजीलैंड)

रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) का नाम भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए नया नहीं है। उनका जन्म न्यूजीलैंड में हुआ, लेकिन उनके माता-पिता भारतीय मूल के हैं। कहा जाता है कि उनका नाम राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के नाम से प्रेरित है।

रचिन (Rachin Ravindra) ने 2023 वनडे विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 123 रनों की पारी खेलकर सुर्खियां बटोरीं।

वह एक ऑलराउंडर हैं, जो बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी में भी माहिर हैं। भारत में ऑलराउंडरों की भरमार होने के कारण वह न्यूजीलैंड के लिए खेल रहे हैं और वहां की टीम के उभरते सितारे हैं।

READ MORE HERE :

कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी

IPL 2025: 3 बल्लेबाज जिन्होंने सबसे कम गेंदों में पुरे किए हैं आईपीएल में सबसे तेजी से 1000 रन, लिस्ट से विराट और रोहित का नाम गायब

IPL का क्या है बिजनेस मॉडल? टीम मालिक कैसे करते हैं कमाई? कहां से आता है इतना पैसा? जानें पूरी सच्चाई

आईपीएल 2025 की शुरुआत के बाद चोटिल हुए ये खिलाड़ी, अभी तक नही हुआ है रिप्लेसमेंट का ऐलान

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान की फिर उड़ाई धज्जियां, पांचवें टी20 में 10 ओवर में रन चेज कर बुरी तरह रौंदा

3 गेंदबाज जिन्हें आवेश खान की जगह लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में मिल सकता है मौका!