IPL 2025 Chennai Super Kings Playoffs Qualification Scenarios: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की स्थिति काफी खराब दिखाई दी है। टीम ने सीजन में 8 लीग मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 2 में जीत मिली है। एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई पॉइंट्स टेबल में 10वें पायदान पर मौजूद है। टीम ने पिछला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। तो आइए जानते हैं कि इतनी खराब स्थिति के बाद टीम यहां से कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है।

चेन्नई का प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण (CSK)

चेन्नई ने 8 मैच खेल लिए हैं। अब यहां से उन्हें 6 लीग मैच और खेलने हैं। अब तक सिर्फ 2 मैच जीतने वाली चेन्नई को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अगले सभी 6 मैचों में जीत हासिल करनी होगी। फिलहाल टीम के पास 4 पॉइंट्स मौजूद हैं। अगर टीम अपने अगले सभी मैचों में जीत दर्ज करती है, तो उनके पास कुल 16 पॉइंट्स हो जाएंगे। इसके साथ धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई बिना दूसरों पर निर्भर हुए प्लेऑफ में जगह हासिल कर सकती है।

एक हार और चेन्नई का खेल खत्म (CSK)

अगर अगले 6 मैचों में चेन्नई ने एक भी मैच गंवाया तो उनका प्लेऑफ में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो सकता है। टीम अगर 6 में से 5 मैचों में जीत हासिल करती है, तो उनके पास 14 पॉइंट्स होंगे। इन पॉइंट्स के साथ किसी भी टीम को क्वालीफाई करने के लिए बहुत अच्छा नेट रनरेट चाहिए। इसके अलावा दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर होना पड़ेगा।

अगर 12 पॉइंट्स तक पहुंची चेन्नई (CSK)

वहीं अगर चेन्नई अगले 6 मैचों में सिर्फ 4 जीत हासिल कर सिर्फ 12 पॉइंट्स तक ही पहुंच पाती है, तो उनका प्लेऑफ से बाहर होना लगभग तय हो जाएगा। 12 पॉइंट्स वाली टीमों को प्लेऑफ में एंट्री नहीं मिलती है।

Read more:

IPL 2025 के बीच इरफान पठान के बाद अब इन दो कॉमेंटेटर्स पर लगेगा बैन, BCCI से की गई दरख्वास्त

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।