IPL vs PSL 2025 Prize Money Comparison: इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) खेला जा रहा है। इसी बीच पाकिस्तान में खेले जाने वाले पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL) की भी शुरुआत हो चुकी है। पीएसएल का पहला मुकाबला 11 अप्रैल, शुक्रवार को लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला गया। वहीं पीएसएल के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से प्राइज मनी का एलान कर दिया गया है। अगर पीएसएल की प्राइज मनी की तुलना आईपीएल से की जाए तो 4 गुना से ज्यादा का फर्क नजर आता है।

PSL 2025 के लिए हुआ प्राइज मनी का एलान

पाकिस्तान के ARY News में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा पीएसएल 2025 का खिताब जीतने वाली टीम को 500,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 4.44 करोड़ भारतीय रुपये) दिए जाएंगे। वहीं रनरअप रहने वाली टीम को 200,000 अमेरिकी डॉलर (1.71 करोड़ भारतीय रुपये) मिलेंगे।

IPL की प्राइज मनी से 4 गुना ज्यादा फर्क

IPL में पिछले सीजन यानी 2024 में खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को प्राइज मनी के रूप में 20 करोड़ रुपये दिए गए थे। वहीं रनरअप रहने वाली टीम को 12.5 करोड़ रुपये की रकम दी गई थी।

आईपीएल और पीएसएल का खिताब जीतने वाली टीमों की प्राइज मनी की अगर तुलना की जाए तो 4 गुना से भी ज्यादा का फर्क साफ नजर आता है। प्राइज मनी के लिहाज से पाकिस्तान सुपर लीग बहुत पीछे है।

महिला आईपीएल से भी पीएसएल पीछे

आईपीएल तो छोड़िए, महिला आईपीएल यानी विमेंस प्रीमियर लीग की प्राइज मनी भी पाकिस्तान सुपर लीग से ज्यादा है। 2025 में विमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस को 6 करोड़ रुपये दिए गए थे। इस लिहाज से पाकिस्तान में खेली जाने वाली टी20 लीग प्राइज मनी में काफी पीछे है।

Read more:

Rajasthan Royals की प्लेइंग 11 में RCB के खिलाफ होगा 2 बदलाव, इन 2 सुपरस्टार खिलाड़ियों की होगी वापसी!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।