BCCI ने ओलिंपिक कैम्पेन के लिए दिए 8.5 करोड़, जय शाह ने की घोषणा

BCCI: बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने घोषणा की है कि बीसीसीआई भारत के ओलिंपिक कैम्पेन के 8.5 करोड़ देगी। जय शाह ने सोशल मीडिया पर जाकर उन्होंने जानकारी साझा की। (Paris Olympics 2024)

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
jay shah

BCCI announced 8.5 crores for Olympics 2024

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पेरिस ओलिंपिक 2024 की तारीख अब करीब आ गाई है। दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्टिंग इवेंट 26 जुलाई से शुरू हो रहा है जहाँ सभी लोग इसके बारे में काफी ज्यादा उत्सुक हैजज आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सभी फैन्स को इस बार भारतीय खिलाड़ियों से काफी ज्यादा उम्मीदे है।

भारतीय डाल पेरिस पहुँच चुका है और 26 जुलाई को ही हमे ओपनिंग सेरेमनी भी देखने को मिलेगी। इस बार भारत की तरफ से कुल 117 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए गए और भारत के पास अपने आप को सपोर्ट में साबित करने का ये काफी अच्छा मौक़ा है।

BCCI ने दिए 8.5 करोड़:

 इस टूर्नामेंट के ऊपर सभी का ध्यान होगा जहाँ भारत में भी इस बार पेरिस ओलिंपिक की भी लोकप्रियता काफी ज्यादा है। सभी लोग इसको लेकर उत्साहित है और भारत में कमाल की कवरेज भी देखने को मिलेगी। इसी बीच बीसीसीआई के द्वारा भारतीय एथलिट को राशि दी है। बीसीसआई के सचिन जाय शाह ने भारतीय ओलिंपिक खिलाड़ियों के लिए इस कैंपेन 8.5 करोड़ की राशि की घोषणा की है।

 उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि @BCCI 2024 पेरिस ओलंपिक में #भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हमारे अविश्वसनीय एथलीटों का समर्थन करेगा। हम अभियान के लिए आईओए को 8.5 करोड़ रुपये प्रदान कर रहे हैं। हम अपने पूरे दल को शुभकामनाएं देते हैं। भारत को गौरवान्वित करें! जय हिन्द! 

भारत ने ओलिंपिक में जीते है 35 मेडल

भारत की ओलिंपिक में इतिहास की बारे में बात की जाए तो भारत ने ओलिंपिक में 35 पदक जीते है। इन 35 पदक में 10 स्वर्ण, 9 रजत और 16 कांस्य पदक जीते है। 2024 का टोक्यो ओलिंपिक भारत के लिए सबसे सबसे ओलिंपिक रहा है जहाँ गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर मेडल और 4 कांस्य पदक जीते थे।

 

 

READ MORE HERE:

क्या Hardik Pandya से छीनी जाएगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Summer Slam में वापसी के बाद Roman Reigns किस से लेंगे बदला? कोडी या सोलो!

Champions Trophy 2025 में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11, इस स्टार खिलाडी की वापसी

Hardik Pandya की कुल नेट वर्थ कितनी है? तलाक के बाद बीवी को कितना मिलेगा पैसा!

Latest Stories