पेरिस ओलिंपिक 2024 की तारीख अब करीब आ गाई है। दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्टिंग इवेंट 26 जुलाई से शुरू हो रहा है जहाँ सभी लोग इसके बारे में काफी ज्यादा उत्सुक हैजज आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सभी फैन्स को इस बार भारतीय खिलाड़ियों से काफी ज्यादा उम्मीदे है।
भारतीय डाल पेरिस पहुँच चुका है और 26 जुलाई को ही हमे ओपनिंग सेरेमनी भी देखने को मिलेगी। इस बार भारत की तरफ से कुल 117 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए गए और भारत के पास अपने आप को सपोर्ट में साबित करने का ये काफी अच्छा मौक़ा है।
BCCI ने दिए 8.5 करोड़:
इस टूर्नामेंट के ऊपर सभी का ध्यान होगा जहाँ भारत में भी इस बार पेरिस ओलिंपिक की भी लोकप्रियता काफी ज्यादा है। सभी लोग इसको लेकर उत्साहित है और भारत में कमाल की कवरेज भी देखने को मिलेगी। इसी बीच बीसीसीआई के द्वारा भारतीय एथलिट को राशि दी है। बीसीसआई के सचिन जाय शाह ने भारतीय ओलिंपिक खिलाड़ियों के लिए इस कैंपेन 8.5 करोड़ की राशि की घोषणा की है।
भारत ने ओलिंपिक में जीते है 35 मेडल
भारत की ओलिंपिक में इतिहास की बारे में बात की जाए तो भारत ने ओलिंपिक में 35 पदक जीते है। इन 35 पदक में 10 स्वर्ण, 9 रजत और 16 कांस्य पदक जीते है। 2024 का टोक्यो ओलिंपिक भारत के लिए सबसे सबसे ओलिंपिक रहा है जहाँ गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर मेडल और 4 कांस्य पदक जीते थे।
READ MORE HERE: