भारत की स्टार रेस्लेर विनेश फोगाट के लिए पिछले 2 दिन उतार और चढ़ाव से भरे हुए रहे है जहाँ एक दिन वो पहली भारतीय महिला रेस्लेर बनी थी जो फाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाई थी वही दुसरे दिन श्रेणी से ज्यादा वजन होने के कारण उन्हें फाइनल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
29 साल के इस महिला पहलवान ने अपने वजन को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किया था लेकिन वो मात्र 100 ग्राम से इस चीज में विफल रही थी जिस कारण उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया है। इस खबर के बाद आज उन्होंने रेसलिंग से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है लेकिन उनका करियर कमाल का रहा है।
Vinesh Phogat: ऐसा रहा है करियर और बचपन
विनेश फोगाट भारत की स्टार रेसलर में से एक है जहाँ उन्होंने भारत के लिए काफी सारे मुकबले जीते है और भारत के लिए उन्होंने काफी सारे पदक जीते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे विनेश का करियर शानदार रहा है लेकिन उन्हें बचपन में काफी कठीण परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
विनेश फोगाट का जन्म उस इलाके में हुआ था जहाँ लड़कियों को काफी चीजो में रोका जाता है। वहा पर महिलाओं को खेल में हिस्सा नही लेने दिया जाता है, हालाँकि उनका परिवार इस चीज में काफी मददगार था। उन्होंने अपने चचा महावीर फोगाट के नेतृव में अपना अभ्यास शुरू किया था। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि विनेश ने मात्र 9 वर्ष की ही उम्र में अपने पिटा को खो दिया था जिसके बाद भी उनका मनोबल नही टूटा था।
Vinesh Phogat के जीते हुए मेडल:
कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में गोल्ड
एशियाई खेल 2018 में गोल्ड
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में गोल्ड
एशियन चैंपियनशिप 2021 में गोल्ड
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड
एशियन चैम्पियनशिप 2015 में सिल्वर
एशियन चैंपियनशिप 2017 में सिल्वर
एशियन चैंपियनशिप 2018 में सिल्वर
एशियन चैंपियनशिप 2013 में ब्रौन्ज़
कॉमनवेल्थ गेम 2014 में ब्रौन्ज़
एशियन चैम्पियनशिप 2016 में ब्रौन्ज़
एशियन चैंपियनशिप 2019 में ब्रौन्ज़
विश्व चैम्पियनशिप 2019 में ब्रौन्ज़
एशियन चैंपियनशिप 2020 में ब्रौन्ज़
विश्व चैंपियनशिप 2022 में ब्रौन्ज़
READ MORE HERE: