Paris Olympics 2024: महिला बनने के बाद बॉक्सर ने मर्दों को लेकर दिया ये विवादित बया

Paris Olympics 2024: इमाम खेलिफ ने उनके जेंडर को लेकर मजाक उड़ाने वाले लोगो के उपर उन्होंने काफी बड़ा कदम उठाया है वही उन्होंने के बयान भी दिया है(Paris olympics 2024)

New Update
khelif

Imane Khelif

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अल्जीरिया की बॉक्सर ईमान खालिफ को पेरिस ओलिंपिक 2024 के दौरान काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। उनके लिए सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड चलाया गया था और उनकी काफी ज्यादा आलोचना हो रही थी।

ये मामला प्री क्वाटरफाइनल में शुरू हुआ था जहां उनके विरोधी इटली के खिलाड़ी ने मात्र 46 सेकंड में ही अपना मुकाबला खत्म कर दिया था और उन्होंने कहा था कि इतना तगड़ा पंच उन्होंने अपने कैरियर में आज तक नही खाया है। 

Paris Olympics 2024: Imane Khelif  ने जीता गोल्ड मेडल

इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नही हारी थी और अपने प्रदर्शन को जारी रखा था। फाइनल मुकाबले में उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन चाइना की बॉक्सर यांग लियू को मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है और अपने आलोचकों का भी मुंह बंद किया था। वही उन्होंने बड़ा कदम भी उठाया है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उन्होंने अभी बड़ा कदम उठाया है जहां उंन्होने ऑफिसियल केस दाहिर किया है। उन्होंने उनके जेंडर को लेकर बड़ा मज़ाक उड़ाने वाले लोगो को लेकर बड़ा कदम उठाया है और उनके लिए हेट स्पीच को लेकर भी काफी बात की है।

उन्होंने इसके बाद अपने बायान में कहा " सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर जो भी कहा जा रहा है वो नैतिक रूप से गलत है. वो पूरी दुनिया के लोगों के दिमाग को बदलना चाहती हैं, इसलिए ये कदम उठाया है। खेलीफ ने जीत के बाद कहा था कि ओलंपिक चैंपिनन बनना और गोल्ड मेडल जीतना उनका 8 सालों का सपना था, जो अब जाकर पूरा हुआ है. वो भी दूसरी औरतों की तरह ही हैं। 

 

 

READ MORE HERE: 

Paris Olympics 2024: मोदी सरकार ने ओलंपिक के लिए खर्च किये 470 करोड़

Aman Sehrawat का बड़ा दावा, अगले ओलिंपिक में जीतेंगे गोल्ड मेडल

"मुझे कभी भी करोड़ो की डील नही मिली.." Adam Zampa ने आईपीएल में अपने अनुभव को लेकर किया खुलासा

FRN vs ESP: स्पेन ने होस्ट फ्रांस का सपना चकना चूर कर फुटबॉल में जीता गोल्ड, 1962 के बाद यादगार जीत

Latest Stories