पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत की तारफ से लक्ष्य सेन के लिए एक काफी बड़ी दुखखबरी सामने निकल कर आ रही है जहाँ लक्ष्य सेन पेरिस बैडमिंटन के सिंगल इवेंट में सेमी-फाइनल में हारकर बाहर हो गए है। उनके लिए ये हार काफी निराशाजनक रही थी।
भारत की तरफ से लक्ष्य सेन ने पुरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था जहाँ उन्होंने सेमी फाइनल में भी बेहतरीन खेल दिखाया था लेकिन वर्ल्ड रैंक 2 विक्टर एक्सेलेसन ने उन्हें मात दे दी और पुरे ही मुकाबले में उन्होंने कमाल की वापसी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया है। वो अपना लगातार दुसरा फाइनल मुकाबला खेलेंगे।
Lakshya Sen: ऐसा रहा सेमी फाइनल मैच का हाल
इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो विक्टर ने ने इस मुकाबले को 22-20 और 21-14 से अपने नाम कर लिया था लेकिन अगर इस मुकाबले के पहले गेम के बारे में बात की जाए तो पहले गेम में लक्ष्य सेन 18-13 से आगे थे और उनके पास 3 गेम पॉइंट से आगे थे लेकिन उन्होंने वो गेम गवा दिया था।
इसके बाद दुसरे गेम में भी लक्ष्य सेन ने अच्छी शरूआत की थी जहाँ उन्होंने दुसरे गेम में 7-0 की लीड हासिल कर ली थी। हालाँकि इस बार भी वो लीड को बरकार नही रख पाए और ये गेम भी गवा बैठे थे। इसी कारण उन्होंने ये मुकाबला गवा दिया था।
कांस्य पदक का है अभी भी मौक़ा
लक्ष्य सेन ने इस पेरिस ओलिंपिक 2024 में इतिहास रच दिया है जहाँ वो भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी बने थे जिन्होंने बैडमिंटन के सेमी फाइनल में जगह बनाई थी। वही अभी भी उनके पाद भारत को एक पदक दिलाने का मौक़ा है, वो कल कांस्य पदक जीतने के लिए ब्रौन्ज़ मेडल मैच खेलते हुए नज़र आने वाले है। उनसे सभी को काफी उम्मीद है।
READ MORE HERE: