सेमी-फाइनल मुकाबला हारे Lakshya Sen, कांस्य पदक पर अब साधा निशाना

Lakshya Sen: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाडी लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन का सेमी फाइनल मुकाबला गवा दिया है, अब वो कल कांस्य पदक के लिए लड़ेंगे। (Paris Olympics 2024)

lakshya sen

Lakshya Sen

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत की तारफ से लक्ष्य सेन के लिए एक काफी बड़ी दुखखबरी सामने निकल कर आ रही है जहाँ लक्ष्य सेन पेरिस बैडमिंटन के सिंगल इवेंट में सेमी-फाइनल में हारकर बाहर हो गए है। उनके लिए ये हार काफी निराशाजनक रही थी।

भारत की तरफ से लक्ष्य सेन ने पुरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था जहाँ उन्होंने सेमी फाइनल में भी बेहतरीन खेल दिखाया था लेकिन वर्ल्ड रैंक 2 विक्टर एक्सेलेसन ने उन्हें मात दे दी और पुरे ही मुकाबले में उन्होंने कमाल की वापसी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया है। वो अपना लगातार दुसरा फाइनल मुकाबला खेलेंगे।

Lakshya Sen: ऐसा रहा सेमी फाइनल मैच का हाल

इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो विक्टर ने ने इस मुकाबले को 22-20  और 21-14 से अपने नाम कर लिया था लेकिन अगर इस मुकाबले के पहले गेम के बारे में बात की जाए तो पहले गेम में लक्ष्य सेन 18-13 से आगे थे और उनके पास 3 गेम पॉइंट से आगे थे लेकिन उन्होंने वो गेम गवा दिया था।

इसके बाद दुसरे गेम में भी लक्ष्य सेन ने अच्छी शरूआत की थी जहाँ उन्होंने दुसरे गेम में 7-0 की लीड हासिल कर ली थी। हालाँकि इस बार भी वो लीड को बरकार नही रख पाए और ये गेम भी गवा बैठे थे। इसी कारण उन्होंने ये मुकाबला गवा दिया था।

कांस्य पदक का है अभी भी मौक़ा

लक्ष्य सेन ने इस पेरिस ओलिंपिक 2024 में इतिहास रच दिया  है जहाँ वो भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी बने थे जिन्होंने बैडमिंटन के सेमी फाइनल में जगह बनाई थी। वही अभी भी उनके पाद भारत को एक पदक दिलाने का मौक़ा है, वो कल कांस्य पदक जीतने के लिए ब्रौन्ज़ मेडल मैच खेलते हुए नज़र आने वाले है। उनसे सभी को काफी उम्मीद है। 





READ MORE HERE: 

रोमन रैंस को लाइव देखना है तो सुबह उठना पड़ेगा जल्दी, कब और कहाँ देखें WWE Summerslam का पूरा शॉ 

Paris Olympics 2024: ओलिंपिक विलेज छोड़ कर होटल में शिफ्ट हुए खिलाड़ी, भारत सरकार ने लगाए 40 AC 



“हम गोल्ड मेडल.....” Harmanpreet Singh ने क्वाटरफाइनल से पहले किया बड़ा दावा, पूरी खबर

KL Rahul और उनकी पत्नी ने जरूरतमंद बच्चो के लिए शुरू लिए फण्ड जमा करने की मुहीम की शरू, काफी बड़े खिलाड़ियों ने मिलाए हाथ



# Paris 2024 Olympics #INDIA AT PARIS 2024 #PARIS 2024 #Paris Olympics #Lakshya Sen
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe