तीसरे पदक से एक कदम से चुकी Manu Bhaker, 25 मीटर एयर पिस्टल में चौथे स्थान पर किया फिनिश

Manu Bhaker: मनु भाकर भारत के लिए पेरिस ओलिंपिक 2024 में एक और पदक जीतने से चुक गई है जहाँ 25 मीटर एयर पिस्टल में उन्होंने चौथे स्थान पर फिनिश किया है(Paris Olympics 2024)

New Update
manu bhaker

Manu Bhaker

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पेरिस ओलिंपिक 2024 के 8वें दिन भारत की तरफ से मनु भाकर 25 मीटर एयर पिस्टल का फाइनल खेल रही थी। हालाँकि मनु भाकर इस इवेंट में भारत को पदक नही दिला पाई जहाँ मनु भाकर इस इवेंट के फाइनल में चौथे स्थान पर फिनिश किया है और एक कदम से पदक के लिए चुक गई है।

फाइनल में मनु भाकर ने शानदार प्रदर्शन किया जहाँ उन्होंने अपना बेस्ट प्रदर्शन किया लेकिन कही न कही आज उनकी किस्मत ने भी उतना साथ नही दिया और इसी कारण आज वो भारत के लिए पदक नही जीत पाए है। मनु भाकर ने फाइनल में 28 अंक स्कोर किए है जहाँ वो हंगरी की मेजर वेर्निका से मात्र 3 ही अंक पीछे रह गए थे।

Manu Bhakar: फाइनल में हार के बाद दिखी निराश:

मनु भाकर ने इस इवेंट के क्वालिफाइंग राउंड में शानदार प्रदर्शन किया था जहाँ उन्होंने 580 अंको के साथ दुसरे स्थान पर समाप्त किया था और इसी कारण सभी को उम्मीद थी आज वो एक पदक दिलवा पाएंगी। हालांकि इस फाइनल के बाद वो काफी निराश नज़र आ रही  थी जहाँ उन्होंने अपने बयान में कहा कि आज वो अपने प्रदर्शन से खुश नही है।

2 पदक के साथ भी रच दिया है इतिहास:

मनु भाकर ने पहली ही इस पेरिस ओलिंपिक 2024 में इतिहास रच दिया है जहाँ आजादी के बाद वो पहली ऐसी भारतीय खिलाडी और इतिहास में पहली महिला भारतीय खिलाड़ी बनी  है जिन्होंने एक ही ओलिंपिक में 2 पदक जीते हो। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल के महिला और मिक्स्ड इवेंट में कांस्य पदक जीत चुकी है।

उनकी कहानी कामल की है जहाँ टोक्यो ओलिंपिक में पिस्टल में गड़बड़ी के कारण वो एक भी फाइनल में नही जा पाई थी और वो काफी ज्यादा निराश थी। हालाँकि उन्होंने इस ओलिंपिक में शानदार वापसी की है और उन्होंने भारत को पेरिस ओलिंपिक 2024 में 2 पदक दिलाए है। 

READ MORE HERE: 

IND vs SL: भारत को जीत के लिए चाहिए 231 रन, पहली पारी की हाईलाइट

Indian Archery: कांस्य पदक जीतने से चुकी Dhiraj-Ankita की जोड़ी, अमेरिका से हारा मुकाबला

Champions Trophy budget: पीसीबी को आईसीसी ने दिए कितने पैसे, रिपोर्ट पढ़े!

Rohit Sharma ने रचा इतिहास, ओपनर के तौर पर कीर्तिमान किया अपने नाम


Latest Stories