Swapnil Kusale ने कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास, नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं

Swapnil Kusale: स्वप्निल कुसाले ने भारत के लिए इतिहास रच दिया है, पेरिस ओलिंपिक 2024 में उन्होंने भारत के लिए तीसरा पदक कांस्य पदक अपने नाम किया है (Paris Olympics 2024)

swapnil

Narendra Modi wished swapnil kusale for winning bronze

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

स्वप्निल कुसाले ने भारत के लिए इतिहास रचा है, उन्होंने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में भारत को पेरिस ओलिंपिक 2024 का तीसरा कांस्य पदक दिला दिया है। भारत की तरफ से उन्होंने इस ओलिंपिक में एक और मेडल जितवा कर इतिहास रच दिया है।

इस से पहले भारत की तरफ से दोनों ही मेडल शूटिंग में आए थे। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस से पहले मनु भाकर और सरबजोत सिंह एवं मनु भकार की जोड़ी ने भारत को निशानेबजी में पदक दिलवाया था। ये पहली बार हुआ है कि ओलिंपिक में भारत को शूटिंग में 3 मेडल आए हो।  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Swapnil Kusale को दी शुभकामनाएं:

स्वप्निल कुसाले ने भारत को तीसरा मेडल जीता कर इतिहास रच दिया, भारत में उनके मेडल की अभी काफी ख़ुशी है। इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वप्निल कुसाले को बधाइयाँ और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके उन्हें विश किया जहाँ उन्होंने लिखा स्वप्निल कुसाले का असाधारण प्रदर्शन! #ParisOlympics2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनका प्रदर्शन विशेष है क्योंकि उन्होंने बहुत अधिक लचीलापन और कौशल दिखाया है। वह इस श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी हैं। हर भारतीय खुशी से भर गया है।”

 ऐसा रहा Swapnil Kusale का प्रदर्शन:

स्वप्निल कुसाले ने क्वालीफाईंग राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने उस राउंड में 590 अंक के साथ फाइनल में जगह बना ली थी जहाँ उन्होंने नीलिंग में 198, प्रोन में 197 और स्टैंडिंग में 195 का स्कोर किया था। उन्होंने इसी प्रदर्शन को जारी रखते हुए भारत को तीसरा मेडल जितवा दिया है।

फाइनल में उनकी शुरुआत इतनी अच्छी नही हुई थी जहाँ शुरू में वो 5-7वें स्थान पर चल रहे थे जिसके बाद उन्होंने वापसी की थी और वो 5वें स्थान पर आ गए थे। वही उन्होंने वापसी जारी रखी थी जहाँ उन्होंने अंत में जाकर तीसरे स्थान पर फिनिश किया था। 





READ MORE HERE :

वनडे सीरीज से पहले ड्रेसिंग रूम में Gautam Gambhir बढ़ाया हौसला

Yashasvi Jaiswal आईसीसी टी20 रैंकिंग ने पहुंचे चौथे पायदान, लम्बी छलांग

India at Paris: चौथे दिन के बाद मेडल, इस रैंक पर आ पहुंचा भारत

India Schedule : 5वें दिन भारतीय खिलाड़ियों का शेड्यूल



# Paris 2024 Olympics #Paris Olympics 2024 #INDIA AT PARIS 2024 #PARIS 2024 #Paris Olympics
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe