Novak Djokovic ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में जीता गोल्ड, सपना किया साकार

Novak Djokovic: सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने कार्लोस अल्कराज़ को मात देकर पेरिस ओलिंपिक के टेनिस में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। (Paris Olympics 2024)

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
novak

Novak Djokovic

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

टेनिस के सुपरस्टार नोवाक जोकोविच ने पेरिस ओलिंपिक के फाइनल मुकाबले में कार्लोस अलकराज़ को मात देकर अपना पहला ओलिंपिक गोल्ड मेडल हासिल किया हैं। वो इस इस गोल्ड मेडल का काफी लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे और वो आखिकार आ ही गया। 

उन्होंने स्पेन के कार्लोस अलकराज़ को मात देकर ये गोल्ड मेडल अपने नाम किया है जो इसको और खास बनाता है क्योंकि अलकराज़ ने कुछ ही महीनों पहले उन्हें विम्बलडन के फाइनल में मात देकर एक ग्रैंड स्लैम उनके  हाथों से छीन लिया था। 

Novak Djokovic: ऐसा रहा मैच का हाल

 इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो दोनों के बीच कमाल का मुकाबला खेला गया जहां दोनों ही खिलाड़ी शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे थे और उन्होंने एक दूसरे को तगड़ी फाइट दी थी। उन्होंने ये मुकाबला 7-6(3) और 7-6 (2) से ये मैच जीत कर ये खिताब अपने नाम किया था।

जोकोविक के करियर कमाल का रहा है जहाँ उन्होंने
24 ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किए है वही उनके नाम सबसे ज्यादा समय तक वर्ल्ड रैंक व१ रहने का भी रिकॉर्ड है और इस से पहले उन्होंने एक कांस्य पदक भी जीता था लेकिन अब उन्होंने गोल्ड जीत कर इतिहास रच दिया है।

भावुक हुए Novak Djokovic

इस मुकाबले के बाद नोवाक जोकोविक भावुक हो गए थे जहाँ उन्होंने काफी अच्छे तरीके से इस जीत को मनाया है ज्यादा जश्न करने की जगह एक तरीके से सुकून की सांस ली थी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वो अपनी बेटी के पाद गए थे और उन्होंने उनको गला लगाकर आंसू बहाए थे।  

 

READ MORE HERE: 

Amit Rohidas को मिला विवादित रेड कार्ड, Paris Olympics में हॉकी का पहला रेड कार्ड 

दुसरे वनडे में गेंदबाज़ी करके Rohit Sharma ने सभी को किया हैरान, ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

सेमी-फाइनल मुकाबला हारे Lakshya Sen, कांस्य पदक पर अब साधा निशाना

Roman Reigns की एंट्री पर झूम उठे WWE फैंस, देखते रह गए कोडी रोड्स! वीडियो वायरल


Latest Stories