Paris Olympics 2024: तीरंदाजी में भारत को मेडल की उम्मीद, क्वार्टर फाइनल में पहुंची अंकिता-धीरज की जोड़ी

Archery Paris Olympics 2024: भारतीय तीरंदाजी मिश्रित टीम अंकिता भक्त और धीरज बोम्मादेवरा ने पेरिस 2024 ओलंपिक में राउंड ऑफ 16 के मैच में इंडोनेशिया के दियानंदा चोइरुनिसा और आरिफ पंगेस्टू को 5-1 से हराया।

New Update
Paris Olympics 2024 Indian Ankita and Dhiraj reach quarter final of archery mixed team event

Paris Olympics 2024 Indian Ankita and Dhiraj reach quarter final of archery mixed team event

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Archery Paris Olympics 2024: भारतीय तीरंदाजी मिश्रित टीम अंकिता भक्त और धीरज बोम्मादेवरा ने पेरिस 2024 ओलंपिक में राउंड ऑफ 16 के मैच में इंडोनेशिया के दियानंदा चोइरुनिसा और आरिफ पंगेस्टू को 5-1 से हराया। इन दोनों खिलाड़ियों की जीत के बाद से ही देश भर में एक और मेडल की उम्मीद जगी है, यह भारतीय जोड़ी आज शाम 5:45 बजे क्वार्टर फाइनल में स्पेन या पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना से भिड़ेगी।

Paris Olympics 2024 में भारतीय तीरंदाज जोड़ी का कमाल

आपको बताते चलें कि भारतीय तीरंदाजी जोड़ी मिश्रित टीम अंकिता भक्त और धीरज बोम्मादेवरा ने शुक्रवार (02 अगस्त 2024) को पेरिस 2024 ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में राउंड ऑफ 16 के मैच में इंडोनेशिया के दियानंदा चोइरुनिसा और आरिफ पंगेस्टू को 5-1 से हराया। भारतीय जोड़ी अंतिम आठ में पहुंच गई। आज ही इन दोनों के पदक दौर मुकाबले भी होंगे।

गौरतलब है कि भक्त-बोम्मादेवरा ने पहला और तीसरा सेट क्रमशः 37-36 और 38-37 के स्कोर के साथ जीता। दूसरा सेट 38-38 से बराबरी पर रहा। पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने लेस इनवैलिड्स में अपनी प्री-क्वार्टर फाइनल जीत में पांच दहाई का स्कोर बनाया। भारतीय जोड़ी आज शाम 5:45 बजे क्वार्टर फाइनल में स्पेन या पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना से भिड़ेगी। हालांकि भारतीय तीरंदाजों ने तीसरे राउंड में मामूली अंतर से जीत दर्ज की, जिससे मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में उनकी बढ़त सुनिश्चित हो गई।

अन्य खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के हाल लगी पराजय

अवगत करवाते चलें कि आज दोपहर खेले गए अन्य मैचों में भारत को पराजय मिली। जिसमें तूलिका मान भी 28 सेकंड में राउंड ऑफ 32 की बाउट हार गईं। उनके सामने क्यूबा की इडालिस ओरिट्ज का शानदार प्रदर्शन। चार बार की पदक विजेता और +78 किग्रा महिला वर्ग में सबसे भारी जूडोका को बाउट जीतने के लिए सिर्फ 28 सेकंड की ही जरूरत थी। उन्होंने इप्पोन से बाउट जीत लिया।

वहीं इसके अलावा अनंतजीत भी पुरुषों की स्कीट क्वालीफिकेशन में पिछड़ गए। भारत के अनंत जीत ने पुरुषों की स्कीट के पहले राउंड में 23 या 25 शॉट लगाए हैं। वे शीर्ष 20 से ही बाहर हो गए हैं। इस स्पर्धा के यह केवल शुरुआती दिन ही हैं और अनंत वापसी भी कर सकते हैं। ध्यान रखें शीर्ष 30 में से केवल 6 ही फाइनल के लिए अर्हता प्राप्त करेंगे।

 

 

READ MORE HERE :

IPL Auction: विदेशी खिलाड़ियों पर अचानक नाम लेने पर बीसीसीआई उठाएगी बड़ा कदम

India at paris: 6वें दिन के बाद मेडल, इस रैंक पर आ पहुँचा भारत

India Schedule: भारत का 7वें दिन का शेड्यूल

एक बार फिर देश की मेडल जीतने की उम्मीदें टूटीं, PV Sindhu को सबसे अहम मैच में चीन से मिली शर्मनाक हार

 

Latest Stories