Paris Olympics 2024 Manu Bhaker: भारत की मनु भाकर ने शुक्रवार (02 अगस्त 2024) को महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के पदक दौर के लिए क्वालिफाई करके पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने तीसरे फ़ाइनल में जगह बनाई। मनु ने इस बार रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया, क्योंकि उन्होंने प्रिसिशन और रैपिड राउंड में कुल 590 अंक बनाए और हंगरी की वेरोनिका मेजर से 2 अंक पीछे रहीं। जिन्होंने 592 अंकों के साथ ओलंपिक क्वालिफिकेशन रिकॉर्ड की बराबरी की।
Paris Olympics 2024 Manu Bhaker Qualifies for 3rd Shooting Final
आपको बताते चलें कि इस बार ईशा सिंह (जो क्वालिफिकेशन राउंड का भी हिस्सा थीं) 18वें स्थान पर रहीं और फ़ाइनल में जगह बनाने में असफल रहीं। वहीं दूसरी तरफ मनु भाकर (Manu Bhaker) पेरिस में खेलों का अपना तीसरा पदक जीतने की पसंदीदा होंगी। मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धाओं में पहले ही 2 कांस्य पदक जीत लिए थे। वहीं अब उनसे पूरे देश को एक और पदक की आशंका है, मनु ऐसा करने में सफल भी होंगी।
शुक्रवार को मनु भाकर (Manu Bhaker) की अपने प्रिसिज़न राउंड की पहली सीरीज़ में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, क्योंकि वह पहले 5 शॉट्स में से केवल 2-10 ही प्राप्त कर पाई थी। हालाँकि उन्होंने वापसी की और लगातार 5-10 प्राप्त करके सीरीज़ को मज़बूती से समाप्त किया। 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन में मनु भाकर का प्रदर्शन:-
प्रिसिज़न: 97, 98, 99
रैपिड: 100, 98, 98
गौरतलब है कि अबकी बार वह दूसरी सीरीज़ में लगातार बेहतर प्रदर्शन करती गई और यहाँ उन्होंने 3 10 से शुरुआत की और 5 और जोड़कर 98 अंक प्राप्त किए। तीसरी सीरीज में एक बार फिर सुधार हुआ, क्योंकि उन्होंने लगभग परफेक्ट रन बनाया और 9 10 भी लगाए, जबकि अंतिम 9 पर समाप्त हुआ। इससे वह कुल 294 अंकों के साथ प्रिसिशन राउंड के अंत में तीसरे स्थान पर आ गई और इनर 10 में शीर्ष स्थान से भी चूक गई। आपका ध्यान आकर्षित करते चलें तो मनु भाकर (Manu Bhaker) 3 अगस्त 2024 को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे फाइनल में भिड़ेगी।
READ MORE HERE :
Paris Olympics 2024: तीरंदाजी में भारत को मेडल की उम्मीद, क्वार्टर फाइनल में पहुंची अंकिता-धीरज की जोड़ी
India at paris: 6वें दिन के बाद मेडल, इस रैंक पर आ पहुँचा भारत
Champions Trophy budget: पीसीबी को आईसीसी ने दिए कितने पैसे, रिपोर्ट पढ़े!
IPL Auction: विदेशी खिलाड़ियों पर अचानक नाम लेने पर बीसीसीआई उठाएगी बड़ा कदम